सीनेट की बैठक में कई निर्णय लिये गयेस्नातक में अधिक नामांकन पर हुई लंबी बहस 2हैज2 में- विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक में उपस्थित सदस्य. हजारीबाग. सीनेट की 12वीं बैठक में 27 एजेंडे पर चर्चा हुई. सीनेटर एजेंडा को रख रहे थे. कुलपति एवं पदाधिकारी पक्ष रख रहे थे. कई विषयों पर कमेटी गठन का निर्णय हुआ. सीनेटर मंजुला सांगा ने विश्वविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई की मांग रखी. कुलसचिव ने जवाब में कहा कि पिछले सीनेट में पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है. इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. सीनेट ने निर्णय लिया कि इस प्रस्ताव को पुन: राज्य सरकार को भेजा जाये. केबी महिला कॉलेज में महिला छात्रावास एवं विश्वविद्यालय परिसर में बने महिला छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक के लिए अलग से आवास की मांग रखी. कुलपति ने जवाब में कहा कि छात्रावास अधीक्षक के लिए छात्रावास से सटा फ्लैट बनवाया जायेगा. फिलहाल छात्रावास में ही दो रूम की व्यवस्था की जायेगी. सिंडिकेट सदस्य सांवरमल अग्रवाल ने केंद्रीय पुस्तकालय के लिए सत्र 2011-12 में पुस्तक खरीद पर निगरानी जांच की स्थिति बताने को कहा. कुलसचिव ने जवाब में कहा कि पुस्तक खरीद के मामले मे अचानक निगरानी जांच हुई है. टीम ने कुछ कागजात एवं फाइल की फोटो कॉपी मांगी है. सांवरमल ने जानकारी मांगीकी पुस्तक खरीद का निर्णय सिंडिकेट में हुआ था अथवा नहीं. कुलसचिव ने जवाब में कहा कि इसकी जानकारी फाइल देख कर दी जायेगी. प्राच्य संस्कृत संकाय खोले जाने की मांग पर कुलसचिव ने कहा कि राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. कॉलेजों में स्नातक स्तर पर विषयवार सीट निर्धारण पर लंबी बहस चली. कुलपति ने जवाब में कहा कि वास्तविक रूप से देखा जाये तो कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होती है. विद्यार्थी स्वयं पढ़ाई करते हैं. विद्यार्थी शिकायत करते हैं कि शिक्षक पढ़ाते नहीं बल्कि कोचिंग में पढ़ाते हैं. कुलपति ने कहा कि यदि 75 प्रतिशत की उपस्थिति आवश्यक कर दी जाये तो एक प्रतिशत छात्र भी परीक्षा नहीं दे पायेंगे. प्रो एमएल दास ने कहा कि कॉलेजों में जरूरत से ज्यादा नामांकन हो रहा है. विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के साथ अकादमिक भलाई नहीं कर रहा है. बल्कि इससे विद्यार्थियों को नुकसान पहुंच रहा है. कुलपति ने निर्णय देते हुए कहा कि एक माह के अंदर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सीनेट के सदस्य, विद्यार्थी, शिक्षक होंगे. कार्यशाला के माध्यम से कोई न कोई हल निकाला जायेगा. दीक्षांत समारोह में भारतीय परिवेश एवं परिधान लागू करने के प्रस्ताव पर प्रो एमएल दास ने कहा कि विभावि का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजन के पहले भारतीय परिवेश एवं परिधान में समारोह को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. कुलसचिव ने जवाब में कहा कि यह निर्णय राजभवन को भेजा जायेगा. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से तृतीय वर्गीय कर्मचारी में प्रोन्नति का निर्णय है या नहीं इस पर सीनेट के सदस्यों के बीच लंबी बहस चली. अंतत: कमेटी बनाने का निर्णय कुलपति पर छोड़ा गया. डॉ कमला प्रसाद सेमेस्टर पद्धति में आंतरिक मूल्यांकन के लिए पारिश्रमिक भुगतान की मांग पर वित्त पदाधिकारी डॉ एएम सिद्दीकी ने कहा कि सीमित संसाधन होने के कारण भुगतान नहीं दिया जा सकता है. डॉ आरपी श्रीवास्तव ने कहा कि सीनेट की मीटिंग समय पर होनी चाहिए. जवाब में कुलपति ने कहा कि सीनेट की मीटिंग समय पर होगी. हाइटेक हुई मीटिंग : सीनेट की 12वीं मीटिंग में आधुनिक संसाधन का उपयोग किया गया. सीनेट की कार्रवाई में प्रत्येक सदस्यों की बहस को रिकॉर्ड किया गया है. सदस्यों द्वारा दिये गये एजेंडा को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से फ्लैस किया गया. कुलपति ने कहा कि सभी एजेंडों पर हुए निर्णय को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाला जायेगा. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. उपस्थित सदस्य : विभावि सीनेट की 12वीं बैठक में 126 पद में 66 पद रिक्त है. 60 सीनेटर में 34 सदस्य उपस्थित हुए. इनमें प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा, सीसीडीसी डॉ सी प्रसाद, वित्त पदाधिकारी डॉ एएम सिद्दीकी, संकायाध्यक्ष समाजिकी डॉ एसपी शर्मा, मानवीकी डॉ सुधा गोस्वामी, वाणिज्य डॉ एमके सिंह, होमियोपैथिक डॉ कुलवंत सिंह, पूर्व कुलपति प्रो एमएल दास, डॉ आरपी श्रीवास्तव, संजीव कुमार, शीला टोपनो, शिखा वर्णवाल, करन कुमार कर्मकार, सिंडिकेट सदस्य डॉ अली इमाम खान, डॉ मंजर हुसैन, डॉ ओपी महतो, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ ताराकांत शुक्ल, सांवरमल अग्रवाल, सुबेदार पासवान, डॉ सरिता श्रीवास्तव, सुजीत कुमार भारती, डॉ नकुल प्रसाद, डॉ बीके विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार चौबे, डॉ रघुवर सिंह, डॉ रामाशंकर सिंह, धु्रव नारायण सिंह, डॉ कमला प्रसाद शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विद्यार्थियों की पढ़ाई पर होगी कार्यशाला
सीनेट की बैठक में कई निर्णय लिये गयेस्नातक में अधिक नामांकन पर हुई लंबी बहस 2हैज2 में- विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक में उपस्थित सदस्य. हजारीबाग. सीनेट की 12वीं बैठक में 27 एजेंडे पर चर्चा हुई. सीनेटर एजेंडा को रख रहे थे. कुलपति एवं पदाधिकारी पक्ष रख रहे थे. कई विषयों पर कमेटी गठन का निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement