हजारीबाग : जिला स्तरीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पूजादीप के साथ मारपीट हुई. इस संबंध में घायल खिलाड़ी के परिजनों ने एसपी मनोज कौशिक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पूजादीप हुरहुरु मुहल्ला के रामकुमार राम की पुत्री है. आवेदन के अनुसार बहादुर राम, आदि देव पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना सात जून की है.
इस संबंध में भुक्तभोगियों ने सदर थाना को आवेदन दिया था. इस पर कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को आवेदन दिया गया है. इसमें सदर थाना में पदस्थापित एएसआइ नगेंद्र शर्मा पर आरोप लगाया गया है कि वह आरोपियों को मदद पहुंचाने के लिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.