हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने साइबर क्राइम के एक आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी से पुलिस गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. डीएसपी चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने छापामारी कर धनबाद जोड़ा तालाब मुहल्ला से शिवदेव सेन उर्फ शिवा को पकड़ा है. उसकी निशानदेही पर हजारीबाग पुलिस की टीम मधुपुर गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से बरामद मोबाइल से साइबर अपराध से जुड़े बड़े रैकेट की जानकारी मिली है.
Advertisement
साइबर क्राइम का आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने साइबर क्राइम के एक आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी से पुलिस गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. डीएसपी चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने छापामारी कर धनबाद जोड़ा तालाब मुहल्ला से शिवदेव सेन उर्फ शिवा को पकड़ा है. […]
आरोपी करवा चुका है लाखों रुपया दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर: पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी ने जैप के एक जवान से लॉटरी के नाम पर 36 हजार रुपया बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करवाया था. जवान ने जैसे ही रुपया ट्रांसफर किया, आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कई लोगों से लॉटरी के नाम पर लाखों रुपये की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाया है. मामले की जांच पुलिस पिछले तीन माह से कर रही थी.
दो मई की देर रात डीएसपी चंदन वत्स के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसके बाद धनबाद में छापामारी की गयी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को घर से दबोचा. आरोपी के पास से जब्त मोबाइल से साइबर अपराध से जुड़े दर्जनों लोगों के नामों की जानकारी पुलिस को हुई. इसके आधार पर पुलिस छापामारी में जुटी. सूत्रों के अनुसार पुलिस अन्य राज्यों में भी छापामारी की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement