Advertisement
समेस्टर पांच के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
हजारीबाग : विभावि सत्र को नियमित करने की दिशा में कार्य कर रहा है. इसे कुलपति प्रो रमेश शरण ने प्राथमिकता से लिया है. दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने भी परीक्षा एवं रिजल्ट को समय पर निबटाने में गंभीरता दिखायी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बीएड […]
हजारीबाग : विभावि सत्र को नियमित करने की दिशा में कार्य कर रहा है. इसे कुलपति प्रो रमेश शरण ने प्राथमिकता से लिया है. दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने भी परीक्षा एवं रिजल्ट को समय पर निबटाने में गंभीरता दिखायी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बीएड सेमेस्टर चार की रिजल्ट 13 फरवरी को प्रकाशित कर दी गयी. परीक्षा 17 जनवरी को समाप्त हुई थी. इसमें 4443 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 4393 विद्यार्थी उतीर्ण हुए. शेष विद्यार्थी अनुपस्थित अथवा फेल हो गये. डॉ गुप्ता ने बताया कि कोई भी रिजल्ट पेंडिंग नहीं है.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 तक: विभावि स्नातक समेस्टर पांच के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है. परीक्षा शुल्क 600 रुपये निर्धारित है.
विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 26 फरवरी से 10 मार्च तक भरा जायेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को 200 रुपया विलंब दंड देना होगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी कॉलेज के लिए फॉरमेट जारी किया गया है.
समेस्टर पांच की परीक्षा 22 मार्च से: विभावि स्नातक समेस्टर पांच की परीक्षा 22 मार्च से शुरू हो सकती है. परीक्षा नियंत्रक डॉ गुप्ता ने बताया कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा समाप्ति के बाद सेमेस्टर पांच की परीक्षा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement