10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्कों को अस्वीकार करना राजद्रोह

हजारीबाग : बैंक शाखाओं में सिक्का जमा नहीं लेने की मिल रही शिकायतों के बाद एसडीओ ने शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा विनिमय विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर बैंक के अधिकारी जिम्मेवार […]

हजारीबाग : बैंक शाखाओं में सिक्का जमा नहीं लेने की मिल रही शिकायतों के बाद एसडीओ ने शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा विनिमय विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया.

एसडीओ ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर बैंक के अधिकारी जिम्मेवार होंगे. बैंक में खुदरा दुकानदारों व व्यापारियों से एक व दो रुपये के सिक्के नहीं लिये जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी.
बैठक में सभी बैंक शाखाओं के पदाधिकारियों ने भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा विनिमय विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने कहा कि सिक्का नहीं मिलने की शिकायत दोबारा मिलने पर राजद्रोह का मामला बनेगा और कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने सभी पेट्रोल पंपों को भी यह निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला निदान केंद्र में प्रत्येक दिन एक बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जो प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये तक के सिक्के को एक्सचेंज करेंगे. केंद्र में प्रत्येक दिन रोस्टर के अनुसार अलग-अलग बैंकों के प्रतिनिधि सिक्कों का एक्सचेंज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें