19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पिछड़ों को मिले 27 % आरक्षण

मेदिनीनगर : झारखंड में पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को आजसू पार्टी के पलामू जिला इकाई ने रैली निकाली एवं उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष विकेश कुमार शुक्ला कर […]

मेदिनीनगर : झारखंड में पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को आजसू पार्टी के पलामू जिला इकाई ने रैली निकाली एवं उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष विकेश कुमार शुक्ला कर रहे थे. रेड़मा बाइपास रोड छात्रावास से रैली निकाली गयी जो रेड़मा चौक, कचहरी चौक, छहमुहान, बाजार क्षेत्र होते हुए वापस कचहरी परिसर पहुंचा.

आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की. प्रदर्शन के बाद सभा हुई. इसकी अध्यक्षता व संचालन सतीश कुमार ने किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि बिहार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है.

लेकिन झारखंड में पिछड़ा वर्ग के लोगों को उचित हक नहीं मिल रहा है. इस कारण उनका सामाजिक व आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा है. इस मांग को लेकर आजसू पार्टी आंदोलन कर रही है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि पिछड़ों को उनका वाजिब हक मिलना चाहिए. सरकार का यह दायित्व है कि जिस समाज के लोग तरक्की नहीं कर पाये है उनके उत्थान के लिए आरक्षण देकर अवसर प्रदान करें. आजसू पार्टी ने जिस मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है उसे मुकाम तक पहुंचाया जायेगा. आजसू पार्टी के विजय मेहता, तुलसी शुक्ला, रुद्र शुक्ला, इम्तेयाज अहमद नज्मी, वसीम खान, डॉ श्यामदेव मेहता, बालकेश सिंह, प्रिया सिंह, लवकेश, नवलेश मेहता, वीरेंद्र कुशवाहा, संतोष, कमलेश मेहता आदि ने विचार व्यक्त किया. रैली में काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें