8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : टीपीसी का एरिया कमांडर कपिलजी गिरफ्तार

कोडरमा : डोमचांच के क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने आये उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर सह आर्म्स दस्ता के सक्रिय सदस्य सरजू अगेरिया उर्फ कपिलजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपिल के पास से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार […]

कोडरमा : डोमचांच के क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने आये उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर सह आर्म्स दस्ता के सक्रिय सदस्य सरजू अगेरिया उर्फ कपिलजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपिल के पास से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर कपिल (पिता-नन्हकू अगेरिया, निवासी-सिमरिया, जिला-चतरा) एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले व कई गंभीर कांडों में शामिल रहा है. 12 लोगों की हत्या किये जाने की बात उसने स्वीकार की है.

एसपी के अनुसार, कपिल वर्ष 2011 में उग्रवादी संगठन जेपीसी में शामिल हुआ था. तीन माह बाद ही वह अपने छह साथियों के साथ टीपीसी उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया और आर्म्स दस्ता का सदस्य बना. चतरा, हजारीबाग व कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में उसका खौफ था.

टीम गठित कर कार्रवाई की गयी : एसपी के अनुसार, जुलाई में डोमचांच के शिवसागर निवासी एक क्रशर मालिक से फोन पर लेवी की मांग करते हुए धमकी दी गयी थी. इस संबंध में डोमचांच थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद भी लगातार क्रशर मालिकों व पत्थर व्यवसायियों से फोन पर लेवी मांगे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी का एरिया कमांडर कपिलजी कुछ लोगों के साथ डोमचांच क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए आया है. सूचना पर डोमचांच अंचल इंस्पेक्टर आरके तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी और ढाब रोड से कपिल को गिरफ्तार किया गया.
तीन जिलों में दर्ज हैं कई मामले : एसपी ने बताया कि कपिल के विरुद्ध चतरा जिला के सिमरिया में पांच, पत्थलगड्ढा में एक, गिद्धौर में एक, हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में दो, इचाक में एक, कोडरमा के चंदवारा व डोमचांच में एक-एक मामले दर्ज हैं. दर्ज अधिकतर मामले हत्या, आर्म्स एक्ट व लेवी मांगने के हैं. संगठन में स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता की बात सामने आयी है. इसकी जांच की जा रही है.टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें