23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव की गलियों से निकला है सक्सेस गुरु

हजारीबाग. बड़कागांव प्रखंड के लंगातू गांव से निकले एके मिश्रा ने सफलता की लकीरें खींची है. सक्सेस गुरु के नाम से प्रसिद्ध इस शख्स ने न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. लंगातू गांव के शिक्षक स्व विशेश्वर नाथ मिश्रा व मुद्रिका देवी के बेटे है सक्सेस गुरु एके मिश्रा. श्री […]

हजारीबाग. बड़कागांव प्रखंड के लंगातू गांव से निकले एके मिश्रा ने सफलता की लकीरें खींची है. सक्सेस गुरु के नाम से प्रसिद्ध इस शख्स ने न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. लंगातू गांव के शिक्षक स्व विशेश्वर नाथ मिश्रा व मुद्रिका देवी के बेटे है सक्सेस गुरु एके मिश्रा. श्री मिश्रा ने चाणक्या आइएएस एकेडमी के माध्यम से देश के लगभग 5000 विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता दिलायी है.
हर चुनौतियों का किया मुकाबला: चाणक्य को अपना आदर्श माननेवाले सक्सेस गुरु एके मिश्रा कहते है कि कुदरत के वातावरण में जो संघर्ष होता है, वहीं विकास का कारण बनता है. जिंदगी के सफर में अगर बाधाएं आती है, तो उसका मुकाबला डट कर करें. वह स्वत‍: समाप्त हो जायेगी.
स्कूल व कॉलेज खोल भविष्य गढ़ रहे कई शिक्षक
बडकागांव. कर्णपुरा क्षेत्र में कई ऐसे शिक्षक हैं, जो कॉलेजों व स्कूलों की स्थापना कर बच्चों का भविष्य गढ़ रहे है. बड़कागांव के युवा शिक्षक मिल कर शिक्षा का दीपक जला रहे है. इन शिक्षकों ने इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज की स्थापना 2008 में कर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया. इनमें से प्रबंधक तालेश्वर राम, महेंद्र प्रजापति, प्रकाश महतो, दीपक विश्वकर्मा, मो इम्तियाज व संस्थापक शिक्षकों में रेखा सोनी, किरण महतो, रवि रंजन दास, हिरामणी प्रसाद दांगी, संजय सागर व अमृत साव है.

तीन शिक्षकों ने हाई स्कूल का स्थापना की: बड़कागांव के सुकेश कुमार, सुभाष कुमार, चंदन ठाकुर ने फाउंडेशन हाई स्कूल खोल कर उच्च शिक्षा का दीप जला रहे है. उनके स्कूल के मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है.

स्कूल खोल दिया सद्भावना का परिचय : बड़कागांव में मॉडर्न हाई स्कूल की स्थापना दो दोस्तों ने किया. इनमें मो इब्राहिम व कुलदीप कुमार साहू शामिल है. वे लोग घर-घर जाकर उच्च शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया. दोनों मित्र शांति व भाईचारे का भी संदेश देते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें