पुलिस ने रोहन राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रोहन की शादी छह माह पूर्व सैनिक स्कूल तिलैया डैम के निकट गांव में हुई थी.
Advertisement
वारदात: दिन-दहाड़े दिया गया घटना को अंजाम, भुजाली से हमला कर युवक की हत्या
हजारीबाग: शहर के जेपी मार्ग मुहल्ला में रविवार को एक युवक रोहन राम उर्फ नारायण (पिता-सोहर राम) की दिन दहाड़े भुजाली से हमला कर हत्या कर दी गयी. युवक रविनगर मुहल्ला का रहनेवाला था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जेपी मार्ग मुहल्ला निवासी राहुल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रोहन राम […]
हजारीबाग: शहर के जेपी मार्ग मुहल्ला में रविवार को एक युवक रोहन राम उर्फ नारायण (पिता-सोहर राम) की दिन दहाड़े भुजाली से हमला कर हत्या कर दी गयी. युवक रविनगर मुहल्ला का रहनेवाला था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जेपी मार्ग मुहल्ला निवासी राहुल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने रोहन राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रोहन की शादी छह माह पूर्व सैनिक स्कूल तिलैया डैम के निकट गांव में हुई थी.
गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम:
इधर, इस घटना के विरोध में मुहल्ले के लोग गोलबंद हुए और लेपो रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर इस बीच पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मुहल्ले के लोग अड़े रहे. वहीं पुलिस और मुहल्ले के लोगों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. जाम हटाने के लिए सदर एसडीओ सुरेंद्र वर्मा, डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, कोर्रा टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा, सीसीयू की टीम, सैट की टीम और सदर थाना पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को खत्म किया जा सका. एसडीओ सुरेंद्र वर्मा के अनुसार जामकर्ता मुआवजे की मांग कर रहे थे. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि मृतक के परिजनों को दी गयी. डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने कहा कि हत्या के मामले की जांच हो रही है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. रोहन की हत्या आरोपी ने क्यों की, इसकी जानकारी ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement