23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: जेपीसी के नाम पर त्रिवेणी कंपनी से मांगी लेवी, पुलिस का छापा, हथियार के साथ चार गिरफ्तार

हजारीबाग: बड़कागांव क्षेत्र में कोयला खनन करनेवाली त्रिवेणी कंपनी से लेवी मांगने के चार आरोपियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में चतरा के ईटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सूरज सिंह उर्फ संपत, सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासाड़ी निवासी शंकर राम, डाडीकला निवासी मो असिरुल्ला अंसारी एवं बड़कागांव थाना क्षेत्र के नगड़ी […]

हजारीबाग: बड़कागांव क्षेत्र में कोयला खनन करनेवाली त्रिवेणी कंपनी से लेवी मांगने के चार आरोपियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में चतरा के ईटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सूरज सिंह उर्फ संपत, सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासाड़ी निवासी शंकर राम, डाडीकला निवासी मो असिरुल्ला अंसारी एवं बड़कागांव थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव निवासी इंताफ अंसारी उर्फ जुगनू शामिल हैं. पुलिस तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस, चार मोबाइल समेत उग्रवादी संगठन जेपीसी का परचा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को त्रिवेणी कंपनी के कर्मचारियों की बस पर फतहा जंगल के पास इन्हीं आरोपियों ने गोली चलायी थी. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि सभी आरोपी जेपीसी उग्रवादी व न्यू जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से त्रिवेणी कंपनी से मोबाइल पर धमकी देकर लेवी की मांग कर रहे थे. लेवी की राशि के लिए ही बस पर फायरिंग की गयी थी. पकड़े गये आरोपी अापराधिक गिरोह बना कर जेपीसी संगठन के नाम से लेवी वसूलने की फिराक में थे, जबकि कोई भी जेपीसी उग्रवादी संगठन का नहीं है.
सुपरवाइजर ने रची थी साजिश: एसपी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के लिए त्रिवेणी कंपनी के सुपरवाइजर मो असिरूल्ला अंसारी ने साजिश रची थी. इसने ही त्रिवेणी कंपनी से लेवी लेने के लिए गिरोह बनाया था. इस मामले में पकड़ा गया एक आरोपी सूरज सिंह पूर्व में जेल गया है. अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस ले रही है. एसपी ने बताया कि रुपये की लालच देकर अस्सिरूल्ला अंसारी ने अपराधियों को इकट्ठा किया था.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी: एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने व मामले का उदभेदन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापामारी दल में अभियान एसपी कुलदीप कुमार, बड़कागांव एसडीपीओ केके महतो, थाना प्रभारी अकिल अहमद, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की व केरेडारी थाना प्रभारी अवधेश सिंह शामिल थे. पुलिस के अनुसार छापामारी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें