22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी

हजारीबाग : हजारीबाग व आसपास के मसजिदों में ईद उल फित्र की नमाज लोगों ने अता की. सभी मसजिदों में सुबह ईद की नमाज पढ़ी गयी. बच्चे, जवान, बुजुर्ग, सभी नये नये लिबास, सर पर टोपी और दुआ पढ़ते हुए मसजिद पहुंचे. जामा मसजिद में इमाम हाफीज इनामुल हक कादरी ने नमाज पढ़ायी. उन्होंने ईद […]

हजारीबाग : हजारीबाग व आसपास के मसजिदों में ईद उल फित्र की नमाज लोगों ने अता की. सभी मसजिदों में सुबह ईद की नमाज पढ़ी गयी. बच्चे, जवान, बुजुर्ग, सभी नये नये लिबास, सर पर टोपी और दुआ पढ़ते हुए मसजिद पहुंचे. जामा मसजिद में इमाम हाफीज इनामुल हक कादरी ने नमाज पढ़ायी. उन्होंने ईद की बधाई सभी शहरवासियों को देते हुए कहा कि ईद के सच्चे हकदार वही लोग हैं जो अपने आप को बुरे कामों से रोकते हैं. रमजान के महीने में जिस तरह से लोगों ने नेक काम ईमानदारी पूर्वक किया, इसी तरह साल भर भी बुराइयों से बचते हुए नेक काम करें. सभी लोग मिल जुल कर भाइचारगी के साथ एक दूसरे की मदद करें. उन्होंने कहा कि ईद के कई सुन्नत हैं. उस पर भी अमल करें. नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी.
डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, प्रभारी एसडीओ शब्बीर अहमद समेत जिला प्रशासन के सभी अधिकारी जामा मसजिद के पास उपस्थित थे. ईद की नमाज पढ़कर निकलनेवाले लोगों से मिल कर उन्हें ईद की बधाई दी. जामा मसजिद के सचिव गुलाम मोइनउद्दीन, सदभावना समिति के अध्यक्ष मो इरफान उर्फ काजू, अंजुमन इस्लामिया के सचिव शकील बिहारी एवं सभी मुसलिम धर्मालंबियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी.
अंजुमन की ओर से ईद मिलन का आयोजन किया गया था. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, झाविमो किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो, कांग्रेस नेता जयशंकर पाठक, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, विनोद सिंह, डॉ जमाल अहमद, दिनेश सिंह राठौर, मो साजिद हुसैन, मिथलेश दुबे, दिगंबर मेहता ने भी लोगों से मिल कर बधाई उन्हें दी. विधायक मनीष जायसवाल, नगर अध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, अजय साहू, अनिल मिश्रा, सुनील सिन्हा ने ईद की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें