35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुमला के गुरदरी बॉक्साइट माइंस में ट्रक चालकों ने बॉक्साइट ढुलाई किया ठप, हिंडाल्को प्रबंधन पर लगाया आरोप

गुमला के गुरदरी बॉक्साइट माइंस से ट्रक चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में पिछले तीन दिनों से बॉक्साइट ढुलाई ठप कर दिया है. इस दौरान ट्रक चालक हिंडाल्को प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए ढुलाई कार्य ठप कर दिया है.

Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी बॉक्साइट माइंस में तीन दिनों से बॉक्साइट ढुलाई ठप है. ट्रक चालक बॉक्साइट का उठाव नहीं कर रहे हैं. शुक्रवार से ही हिंडाल्को प्रबंधन की मनमर्जी के खिलाफ ट्रक चालकों ने कांटाघर के समीप सैकड़ों बॉक्साइट ट्रक खड़ी कर बॉक्साइट ढुलाई का कार्य पूरी तरह ठप कर दिया और अपनी मांगों को लेकर कांटाघर के समीप पिछले तीन दिनों से डटे हुए हैं.

हिंडाल्को प्रबंधन पर लगा आरोप

ट्रक चालक अजमल, प्रकाश, अनूप और दीपू ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंडालको प्रबंधन व्यवस्था एवं सुविधा देने में फेल है. वहीं, ट्रक ऑनर एसोसिएशन का भी हिंडाल्को की नजर में कोई अहमियत नहीं है. उन्होंने प्रबंधन पर मनमर्जी का आरोप लगाया है, जिसका खामियाजा दैनिक मजदूरी करने वाले चालकों को भुगतनी पड़ रही है.

ट्रक चालकों ने लगाया आरोप

अजमल ने कहा कि कंपनी में 15 दिनों का फोट नाइट चलता है. जिसमें हम लोगों की गाड़ी को महज तीन से चार ट्रिप बॉक्साइट लोडिंग दिया जाता है. जबकि कंपनी की नजरों में बड़े नेता बन बैठे लोगों की गाड़ियों को 10 से 11 ट्रिप बॉक्साइट लोडिंग मिलता है. कंपनी यह भी स्पष्ट नहीं करता है कि किस गाड़ी को किस दिन लोडिंग दिया जायेगा. काफी संख्या में गाड़ी को माइंस बुलाया जाता है. जिसके बाद कई दिनों से गाड़ी माइंस में खड़ी रहती है. ऐसी स्थिति में भी हिंडाल्को प्रबंधन सिर्फ नेताओं की गाड़ी को ही प्राथमिकता देते हैं और हमारी गाड़ी यूं ही तीन-चार दिन क्षेत्र में खड़ी रहती है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Also Read: हजारीबाग के इचाक में 4 अवैध पत्थर खदान में जिला प्रशासन की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एसोसिएशन आगे आये : चालक

इधर, कांटाघर के समीप ट्रक खड़ा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों ने कहा कि जो काम ट्रक एसोसिएशन को करनी चाहिए थी. वह काम हमलोगों को करना पड़ रहा है. कोई हमारी बात को नहीं रख रहा है, जिसका खामियाजा ट्रक चालकों को उठानी पड़ रही है.

चालकों ने एसोसिएशन नेता के ट्रकों का तोड़ा शीशा

हिंडाल्को प्रबंधन के विरोध में बैठे ट्रक चालकों ने एसोसिएशन के नेता धर्मेंद्र के ट्रक का शीशा तोड़ दिया. चालकों ने आरोप लगाया कि अपनी मांगों को लेकर ट्रक चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे ही एसोसिएशन के नेताअों द्वारा अपनी गाड़ियों का कांटा कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसी दौरान जबरन कांटा कराने का प्रयास कर रहे ट्रकों के गाड़ियों का शीशा तोड़ा गया है.

हिंडाल्को प्रबंधन तीन दिनों से चुप

गुरदरी स्थित हिंडाल्को कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर कांटाघर के समीप ट्रक खड़ी कर ट्रक चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, अब तक हिंडालको के कोई कर्मी उन्हें सांत्वना देने तक नहीं आये. इधर, ट्रक एसोसिएशन के नेता भी ट्रक चालकों से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. दूसरी ओर, इस संबंध में हिंडाल्को प्रबंधक का पक्ष लेने का प्रयास किया गया. लेकिन, उनका फोन नहीं लगा.

Also Read: गांव की सरकार : तीसरे चरण के चुनाव का थमा शोर, 19 जिलों के 70 प्रखंड में 24 मई को वोटिंग

बॉक्साइट ट्रक चालकों की मांग

गुरदरी स्थित हिंडाल्को कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर कांटा घर के समीप ट्रक खड़ी कर ट्रक चालकों ने हिंडालकों प्रबंधन से मांग की है कि जिस दिन जिस ग्रुप का गाड़ी का नंबर हो. उसी दिन 12 बजे तक टोकन काटा जाये. जिस दिन टोकन कटे. उसी दिन गाड़ी को लोडिंग दिया जाये. लोड लेकर कांटाघर तक पहुंचने वाली गाड़ी को सेम डेट में कांटा किया जाए. डंपिंग एरिया में जो भी माल मिले. वह माल लोड करने का परमिशन दिया जाए. डंपिंग एरिया से गाड़ी निकलने के बाद जांच ना करें. साथ ही कांटा घर के समीप चालकों को पानी पीने के लिए जलमीनार की व्यवस्था की जाए. लोड गाड़ी एवं खाली गाड़ी को कांटा करने के लिए अलग-अलग कांटा की व्यवस्था किया जाए. डंपिंग के लिए फाइल लेकर निकलने वाला हाइवा नंबर से खड़ी ट्रकों को प्राथमिकता दें.

रिपोर्ट : बसंत साहू, बिशुनपुर, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें