32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पालकोट प्रखंड में दो निर्माणधीन सड़क पर भ्रष्टाचार उजागर, 21 करोड़ है लागत, संवेदक और इंजीनियर पर लग रहे आरोप

लागत सात करोड़ 65 लाख 94 हजार रुपये है. दूसरी सड़क झीकीरीमा गांव से बनईडेगा चीरोटाड़ होते हुए सारूबेड़ा गांव तक 17.50 किमी बन रही है. इसकी लागत 14 करोड़ 13 लाख 62 हजार रुपये है. ये दोनों सड़कें 21 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से बनायी जा रही है.

Gumla News गुमला : साहब, 21 करोड़ की सड़क बनने के साथ उखड़ने लगी है. ऐसी सड़कें बनाकर संवेदक सरकारी धन लूट रहा है. इंजीनियर की भी लापरवाही है. जिनकी निगरानी में घटिया सड़कें बनायी जा रही है. पालकोट प्रखंड में दो बड़ी सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही है. परंतु सड़क बनते के साथ भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. एक सड़क लोटवा गांव से डहूपानी तक नौ किमी बन रही है.

लागत सात करोड़ 65 लाख 94 हजार रुपये है. दूसरी सड़क झीकीरीमा गांव से बनईडेगा चीरोटाड़ होते हुए सारूबेड़ा गांव तक 17.50 किमी बन रही है. इसकी लागत 14 करोड़ 13 लाख 62 हजार रुपये है. ये दोनों सड़कें 21 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से बनायी जा रही है.

दोनों सड़कें सत्या कंस्ट्रक्शन द्वारा बनवायी जा रही है. यह कंपनी दूसरे जिला की है. परंतु गुमला में टेंडर लेकर करोड़ों रुपये का काम करा रही है. सड़क में जो मेटेरियल डाला गया है. वह निम्न क्वालिटी का है. कुछ जगह पर सड़क पर अलकतरा बिछा दिया गया है. परंतु सड़क उखड़ने लगी है.

सड़क की गुणवत्ता की बात मुख्यमंत्री तक पहुंची

सड़क बनाने में उजागर हुए भ्रष्टाचार का मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है. सिमडेगा विधायक भूषण भाड़ा ने सीएम से मिल कर लिखित ज्ञापन सौंपा है. जिसमें विधायक ने दोनों सड़कों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है. साथ ही किस कदर सड़क बनाने में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है. इसकी भी जानकारी दी है. हालांकि सीएम ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है. इधर, पालकोट प्रखंड के लोगों ने कहा है कि सड़क बनाने का काम देख रहे मुंशी को कई बार मजबूत काम करने के लिए कहा गया है. परंतु संवेदक ऊंची पहुंच वाला बताया जा रहा है. जिस कारण काम को जैसे तैसे करके निबटाने में लगा है. यह सड़क वर्ष 2019-2020 की है. अब तक सड़क बन जानी थी. परंतु काम पूरा हुआ नहीं है. जितना काम हुआ है. वह भी जैसे-तैसे किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें