गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड स्थित विदेशी शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी की. चोर छह पीस ब्लेंडर प्राइड, हंडरेड पाइपर की आठ बोतल एवं 33 हजार रुपये नगद ले उड़े. चोरी की सूचना पर एएसआइ बबलू बेसरा शराब दुकान पहुंच कर मामले की जांच की. बालाजी इंटरप्राइजेज के मैनेजर अशोक कुमार शर्मा ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर मामला दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि दुकान डीएसपी रोड स्थित साहू भंडार के कांप्लेक्स में संचालित है.
प्रतिदिन की भांति रविवार की रात साढ़े नौ बजे दुकान के स्टाफ द्वारा शराब की बिक्री के बाद स्टॉक का मिलान करते हुए रुपये की गिनती कर गल्ले में छोड़ दुकान बंद कर चले गये थे. सोमवार की सुबह स्टॉफ दुकान खोल कर अंदर घुसे, तो देखा कि दुकान का गल्ला बाहर निकला हुआ है. सारे रुपये गायब थे. छत की ओर जाकर देखा, तो छत का दरवाजा उखाड़ कर चोरों ने प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुन: स्टॉक मिलाया गया, तो उपरोक्त ब्रांड की फूल बोतलें गायब पायी गयी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.