Advertisement
721 वोटरों ने किया मतदान
गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण हुआ. रौनियार भवन में हुए मतदान व मतगणना के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी. मतदान केंद्र के अंदर व बाहर दोनों जगह पुलिस तैनात थी, ताकि किसी प्रकार की नोकझोंक को रोका जा सके. कुल वोटर 855 थे, जिसमें 721 वोटरों ने अपने मताधिकार […]
गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण हुआ. रौनियार भवन में हुए मतदान व मतगणना के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी. मतदान केंद्र के अंदर व बाहर दोनों जगह पुलिस तैनात थी, ताकि किसी प्रकार की नोकझोंक को रोका जा सके. कुल वोटर 855 थे, जिसमें 721 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सोमवार को गुमला का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था. कड़ी धूप व गरमी के बावजूद वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचे और वोट डाले. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमित माहेश्वरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी, सत्यनारायण पटेल सत्ता, दामोदर कसेरा व मोहम्मद सब्बू ने चुनाव संपन्न कराया.
वोट देने पहुंच रहे वोटरों की परची जांच करने के बाद ही उन्हें वोट देने दिया जा रहा था. अगर कहीं कोई त्रुटि नजर आ रही थी, तो वोट डालने नहीं दिया गया.
वोटिंग से पहले वोट मांगे : वोट डालने पहुंचे रहे वोटरों को अंतिम क्षण तक प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपील करते नजर आये. रौनियार भवन मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियों ने तंबू लगाया था. जो भी वोटर पहुंच रहे थे, प्रत्याशी वोटर के पास पहुंच कर अपना क्रमांक देते हुए वोट देने के लिए कह रहे थे. प्रत्याशी कड़ी धूप में पसीना पोछ कर वोट मांग रहे थे.
चुनाव मैदान में ये प्रत्याशी हैं : हिमांशु केसरी, विकास सिंह, राजेश सिंह, महेश कुमार लाल, अब्दुल रज्जाक खान, अभिजीत जायसवाल, अजय भगत, अमित मंत्री, अजय सिंह, दिनेश प्रसाद, अनिल श्वेता, दुर्गा गुप्ता, गोविंद पटेल, गुन्नू शर्मा, गुरमित सिंह, हरजीत सिंह, इंदु देवी, मनीष हिंदुस्तान, मुनीलाल साहू, नीरज गुप्ता, नवीन जायसवाल, निर्मल कुमार, प्रदीप कसेरा, राजेश गुप्ता, राजेश लोहानी, संदीप प्रसाद, शिव गुप्ता, शिवप्रसाद सोनी, सीमा कुमारी, सरजू साहू, विवेक साबू.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement