Advertisement
विकास के पथ पर बढ़ रहा है गुमला : उपायुक्त
समारोह. जिला स्थापना दिवस बालक में तनुज व बालिका में सुकृति सबसे तेज धावक गुमला : विभिन्न कार्यक्रमों के बीच गुरुवार को जिला स्थापना दिवस मनाया गया. मुंबई व झारखंड के कई कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर डीसी श्रवण साय ने कहा कि गुमला जिला विकास के पथ पर अग्रसर है. अगर कहीं […]
समारोह. जिला स्थापना दिवस
बालक में तनुज व बालिका में सुकृति सबसे तेज धावक
गुमला : विभिन्न कार्यक्रमों के बीच गुरुवार को जिला स्थापना दिवस मनाया गया. मुंबई व झारखंड के कई कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर डीसी श्रवण साय ने कहा कि गुमला जिला विकास के पथ पर अग्रसर है. अगर कहीं कोई कमी है, तो उन कमियां को भी दूर करते हुए गुमला को विकास के मामले में मजबूत करना है. इधर, जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में रन फॉर वाटर रन फॉर लाइफ के तहत गुरुवार को मिनी मैराथन 2017 का आयोजन किया गया, जिसमें बालक व बालिका वर्ग के बीच अलग-अलग मैराथन दौड़ हुई.
बालक वर्ग के मैराथन का शुभारंभ जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर टोटो से हुआ. इसी प्रकार बालिका वर्ग के मैराथन का शुभारंभ खटवा नदी के समीप से हुआ. दोनों स्थानों पर उपायुक्त श्रवण साय व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर मैराथन का शुभारंभ किया. मैराथन के बालक वर्ग में डुमरी प्रखंड के तनुज मिंज सबसे तेज धावक रहे. वहीं द्वितीय स्थान पर सिसई प्रखंड के नंद लाल और तृतीय स्थान पर पालकोट प्रखंड के रिपु गोप रहे. वहीं बालिका वर्ग में गुमला की सुकृति कच्छप सबसे तेज धावक रही. द्वितीय सिसई की लीला तिर्की, तृतीय घाघरा की लक्ष्मी, चतुर्थ जारी की मार्डेन टोप्पो व पांचवें स्थान पर जारी की शबनम कुजूर रही. इससे पहले दौड़ में डीसी व एसपी के साथ जिला के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement