Advertisement
नक्सलियों के बाद अब हाथियों का कहर
गरीबी के कारण दिलीप ने पढ़ाई छोड़ी नक्सलियों ने एक साल पहले सुखदेव की हत्या कर दी थी, अब हाथियों ने घर तोड़ दिया, बुधिया देवी का पूरा परिवार बेघर, प्रशासन से सहयोग की गुहार. चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित चांदगो गांव निवासी बुधिया देवी के घर को हाथियों ने तोड़ दिया. […]
गरीबी के कारण दिलीप ने पढ़ाई छोड़ी
नक्सलियों ने एक साल पहले सुखदेव की हत्या कर दी थी, अब हाथियों ने घर तोड़ दिया, बुधिया देवी का पूरा परिवार बेघर, प्रशासन से सहयोग की गुहार.
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित चांदगो गांव निवासी बुधिया देवी के घर को हाथियों ने तोड़ दिया. घर में रखा पूरा सामान बरबाद हो गया. हाथियों ने घर में रखे अनाज खा गये.
घर तोड़े जाने से बुधिया का परिवार बेघर हो गया है. एक साल पहले 23 मार्च 2016 को नक्सलियों ने बुधिया देवी के पति सुखदेव गोप की हत्या कर दी थी. इसके बाद से पूरा परिवार टूट गया था और आर्थिक संकटों से गुजर रहा था. इधर नक्सलियों के बाद हाथी के कहर से बुधिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसने प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाते हुए मुआवजा की मांग की है. बुधिया ने कहा कि एक साल पहले जब उसके पति सुखदेव की हत्या नक्सलियों ने की थी. उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि सभी सरकारी सुविधा मिलेगी. लेकिन एक साल हो गया. प्रशासन ने सुविधा देना तो दूर झांकने तक नहीं आये हैं. हम यहां दुखों में जी रहे हैं.
मेरा बेटा दिलीप गोप है. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि दिलीप को पढ़ायेंगे. लेकिन पुलिस विभाग अपने वादों से मुकर गया है. अभी स्थिति यह है कि गरीबी के कारण दिलीप ने पढ़ाई छोड़ दी है. बुधिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार व प्रशासन नहीं है. इसलिए मुझ गरीब परिवार पर किसी का ध्यान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement