Advertisement
उपायुक्त के आदेश पर वेतन रोका
गुमला : गुमला के डीसी श्रवण साय ने जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मनोज रूख्यिार व लिपिक कृष्णदेव राम का वेतन रोक दिया है. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एक सप्ताह के अंदर निबंधक कार्यालय को साफ-सुथरा करने का भी निर्देश दिया गया है. अगर कार्यालय की सफाई व काम में लापरवाही मिलती है, तो […]
गुमला : गुमला के डीसी श्रवण साय ने जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मनोज रूख्यिार व लिपिक कृष्णदेव राम का वेतन रोक दिया है. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एक सप्ताह के अंदर निबंधक कार्यालय को साफ-सुथरा करने का भी निर्देश दिया गया है. अगर कार्यालय की सफाई व काम में लापरवाही मिलती है, तो निबंधक पदाधिकारी को सस्पेंड करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जायेगा. डीसी ने यह कार्रवाई राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार के सचिव कमल किशोर सोन के निर्देश पर किया है. गत सोमवार को श्री सोन गुमला दौरा में थे.
इस दौरान उन्होंने निबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि निबंधक पदाधिकारी गायब हैं. कार्यालय के चारों तरफ गंदगी है. कर्मचारी भी बेपरवह तरीके से काम कर रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में जब श्री सोन ने निबंधक पदाधिकारी की खोज खबर ली, तो वे कार्यालय से गायब मिले. श्री सोन द्वारा पूछे जाने पर लिपिक कृष्णदेव राम ने बताया कि साहब बीमार हैं और छुट्टी के लिए आवेदन देकर गये हैं. जब केके सोन ने आवेदन की मांग की, तो लिपिक द्वारा अपने थैले से निकाल कर आवेदन दिया गया.
इससे श्री सोन नाराज हुए. उन्होंने कहा था कि जब छुट्टी पर जाना था, तो आवेदन डीसी को देना था न कि लिपिक को. डीसी को आवेदन मिलने से किसी विकट परिस्थिति में किसी को प्रभार देकर काम कराया जा सकता था. निबंधक विभाग की लापरवाही को देखते हुए श्री सोन ने वेतन रोकने का निर्देश डीसी को दिया था. सचिव के निर्देश के बाद डीसी ने निबंधक पदाधिकारी व लिपिक का वेतन रोक दिया है. वहीं अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर यानि एक मई को निबंधक कार्यालय की जांच कर रिपोर्ट दें कि कार्यालय में क्या सुधार हुआ है. अगर सुधार नहीं होता है, तो निबंधक पदाधिकारी को सस्पेंड करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.मुङो जानकारी नहीं है कि वेतन रोका गया है. जहां तक गायब रहने की बात है तो मैं सोमवार को छुट्टी पर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement