बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के घाघरा पंचायत में संचालित मनरेगा योजना पूरी तरह से ठप पड़ गयी है. घाघरा पंचायत के पंचायत सेवक संथक साहू को पंचायत से नहीं हटाये जाने के बाद मुखिया इजोतपाल सिंह ने पंचायत सेवक के साथ काम करने से इनकार कर दिया है.
प्रखंड मुख्यालय में बैठक आहूत कर पंचायत सेवक संथक साहू को हटाने का निर्णय लिया गया था. मुखिया इंजोतपाल सिंह ने बताया कि जब तक पंचायत सेवक संथक साहू को पंचायत से नहीं हटाया जाता है तब तक पंचायत में मनरेगा का काम नहीं किया जा सकता है.
क्योंकि पंचायत सेवक पंचायत सचिवालय में नहीं रहते हैं. साथ ही समय पर कार्यो का निबटारा भी नहीं करते हैं. इसलिए मनरेगा कार्यो को घाघरा पंचायत में बंद करा दिया गया है.