Advertisement
बेंदोरा में कार्यालय बना, तो भूख हड़ताल
गुस्सा. बेंदोरा गांव में अनुमंडल कार्यालय बनाने के निर्णय का विरोध, सड़क पर उतरे, कहा चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय की जगह बेंदोरा गांव में अगर चैनपुर अनुमंडल का कार्यालय बनता है, तो भूख हड़ताल करेंगे. भूख हड़ताल के दौरान अगर किसी को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन, सांसद व विधायक पर […]
गुस्सा. बेंदोरा गांव में अनुमंडल कार्यालय बनाने के निर्णय का विरोध, सड़क पर उतरे, कहा
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय की जगह बेंदोरा गांव में अगर चैनपुर अनुमंडल का कार्यालय बनता है, तो भूख हड़ताल करेंगे. भूख हड़ताल के दौरान अगर किसी को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन, सांसद व विधायक पर होगी. ये बातें केंद्रीय बारवे विकास समिति के अध्यक्ष अनिल केसरी ने कही. श्री केसरी ने कहा कि एक साजिश के तहत अनुमंडल कार्यालय को बेंदोरा गांव में बनाने की योजना बनायी गयी है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चैनपुर में अनुमंडल कार्यालय बनाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उससे तिगुना जमीन है.
कुछ लोग यहां दलाली व बिचौलियागिरी कर रहे हैं और असुरक्षित स्थान पर अनुमंडल कार्यालय बनवाने में लगे हैं. श्री केसरी ने कहा कि चैनपुर में कार्यालय बनने से यह डुमरी व जारी प्रखंड के नजदीक होगा. दूर दराज के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. लेकिन अगर बेंदोरा में कार्यालय बनता है, तो लोगों को काफी परेशानी होगी. ज्ञात हो कि चैनपुर में अनुमंडल कार्यालय बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय बारवे विकास समिति के बैनरतले सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और मुख्य मार्ग जाम कर नारेबाजी की थी. सांसद, विधायक के अलावा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. चैनपुर के अलावा डुमरी व जारी प्रखंड भी बंद रहा. बंद का असर रायडीह प्रखंड में भी पड़ा.
बाजार नहीं लगा, परेशान हुए लोग : गुरुवार को चैनपुर में बड़ा साप्ताहिक बाजार लगता है, लेकिन अनुमंडल बंद के कारण बाजार नहीं लगा. इससे लोगों को परेशानी हुई है. कुछ लोग बाजार आये, लेकिन सन्नाटा देख कर उन्हें लौटना पड़ा. यहां तक कि चैनपुर की एक भी दुकान नहीं खुली. सभी दुकानें बंद रही. लोग चाय, पान व पानी के लिए तरसते रहे.
कई स्थानों पर सड़क जाम : सुबह साढ़े तीन बजे से ही लोग सड़क पर उतर आये. कई स्थानों पर सड़क जाम रखा गया.महिलाएं भी अपने मुहल्लों के समीप सड़क जाम कर नारे लगाये. बीच सड़क पर टायर जला कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया. पुलिस भी परेशान रही. सुबह से ही थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी लोगों को समझाते नजर आये. कुछ वाहनों को पुलिस ने अपनी निगरानी में जाम स्थल से पार कराया. कई बार तो वाहन पार कराने के दौरान पुलिस व वाहन चालकों के साथ जाम कर रहे लोगों की बकझक हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement