17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की वर्षगांठ पर छात्र-छात्राएं सम्मानित

घाघरा : चिल्ड्रेन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल रन्हें की 12वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. मुख्य अतिथि बीससूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशमंत्री मुनेश्वर साहू व अनिरूद्ध चौबे ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. बीससूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय अनुशासित शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सार्थक योगदान […]

घाघरा : चिल्ड्रेन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल रन्हें की 12वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. मुख्य अतिथि बीससूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशमंत्री मुनेश्वर साहू व अनिरूद्ध चौबे ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. बीससूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय अनुशासित शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सार्थक योगदान दे रहा है.
अभिभावक बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का साथ दें. मौके पर वर्ष भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालें छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. चार छात्रों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. वहीं पेटिंग में सुबोध, फुटबॉलर आनंद कुजूर, सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी संध्या कुमारी, बालक खिलाड़ी वजह तुल्ला खान, पेेंटिंग बालिका में अंकिता कुमारी, बालिका फुटबॉलर नैंसी कुमारी को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर मनोज सिन्हा, चैत टोप्पो, जेगा उरांव, मनोज साहू, झारी उरांव, योगेंद्र भगत, संजय सिंह, मोती चौबे, अजय साहू, दुल्ली टोप्पो, शिवम सिंह व श्याम प्रसाद राय सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें