Advertisement
शौचालय निर्माण की जांच
गुमला. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गुमला जिले के विभिन्न स्कूलों में बने शौचालय की स्थिति, पीने के पानी की व्यवस्था व सफाई की स्थिति की जांच शुरू हो गयी है. गुमला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजकिशोर पांडेय को जांच करने का जिम्मा मिला है. सोमवार को श्री पांडेय ने गुमला […]
गुमला. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गुमला जिले के विभिन्न स्कूलों में बने शौचालय की स्थिति, पीने के पानी की व्यवस्था व सफाई की स्थिति की जांच शुरू हो गयी है. गुमला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजकिशोर पांडेय को जांच करने का जिम्मा मिला है. सोमवार को श्री पांडेय ने गुमला प्रखंड के पांच स्कूलों की जांच की. साथ में सर्वशिक्षा अभियान गुमला के एडीपीओ नलिनी रंजन थे. श्री पांडेय ने डुमरडीह स्कूल, अरमई, टैसेरा, केसीपारा व सुरसुरिया स्कूल में शौचालय, पानी व सफाई की जांच की.
यहां कई कमियां मिली है. कुछ स्कूलों में शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है. इसपर श्री पांडेय ने चिंता प्रकट की है. जांच के बाद उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि झारखंड हाइकोर्ट में पीआइएल दर्ज हुआ है, जिसमें स्कूलों के शौचालय का उपयोग नहीं होने की बात कही गयी है. इसके बाद हाइकोर्ट ने झारखंड राज्य के सभी जिला के डीएलएसएस के सचिव को जांच का जिम्मा सौंपा है. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार से स्कूलों में शौचालय की उपयोगिता की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच में मैंने पाया है कि स्कूलों में शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है.
जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. बहुत जल्द रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी. एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि शौचालय निर्माण की जांच की गयी है. डीएलएसएस के सचिव जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे. ज्ञात हो कि गुमला जिले के कई स्कूलों में शौचालय बना है, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है. कई स्कूलों में सिर्फ शिक्षक उपयोग करते हैं. विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर जाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement