20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के खिलाफ एसपी से मिलेगा चेंबर

गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की बैठक चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष अमित माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में व्यवसाय करने में व्यवसायियों को होनेवाली समस्या पर चर्चा की गयी. शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटना पर रोष प्रकट किया गया. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्याअों की जानकारी देने व […]

गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की बैठक चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष अमित माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में व्यवसाय करने में व्यवसायियों को होनेवाली समस्या पर चर्चा की गयी. शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटना पर रोष प्रकट किया गया.
पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्याअों की जानकारी देने व समाधान करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहनेवाले चेंबर कार्यकारिणी के गुन्नू शर्मा, मेघा आनंद व आलोक गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. चेंबर अध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने कहा कि कारण नहीं बताने पर तीनों सदस्यों को कार्यकारिणी से निष्कासित किया जायेगा. बैठक में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित गुमला के डिप्टी मैनेजर मोहम्मद हबीब ने कैशलेश ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी और सहयोग करने की अपील की.
रांची में लगातार चौथीं बार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनने पर गुमला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पद्दम साबू को बधाई दी गयी. बैठक के दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने संघ के सचिव विनय गोप के नेतृत्व में चेंबर को ज्ञापन सौंप कर प्रशसन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया और रोजीरोजगार के लिए जगह दिलाने की मांग की. मौके पर उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, सचिव हिमांशु केशरी, राजेश गुप्ता, मनीष कुमार, राजेश लोहानी, सरजू साहू, मोहम्मद सब्बू, राजेश सिंह, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद वीरेन, मोहम्मद शाहनवाज खान, दुर्गा गुप्ता, अनिल, अभिजीत जायसवाल, विकास सिंह, अभिनव काबरा, गुरमीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिलीप मंत्री, अमित पोद्दार, दामोदर कसेरा व पवन अग्रवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें