Advertisement
कृषकों को हर हाल में लाभ दें : डीसी
मंथन. उपायुक्त ने की कृषि, मत्सय व पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा गुमला : डीसी श्रवण साय ने कहा है कि किसान की योजना का लाभ किसानों को मिलना चाहिए. अगर विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. हर हाल में किसानों को उनका लाभ मिले. […]
मंथन. उपायुक्त ने की कृषि, मत्सय व पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा
गुमला : डीसी श्रवण साय ने कहा है कि किसान की योजना का लाभ किसानों को मिलना चाहिए. अगर विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. हर हाल में किसानों को उनका लाभ मिले. डीसी गुरुवार को कृषि, मत्सय व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने एक-एक कर सभी विभाग के कार्यों को देखा, जहां कमी दिखी, वहां सुधार करने के लिए कहा है. डीसी ने कहा गुमला जिला में कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
खरीफ फसल के साथ रवि फसल का उत्पादन भी जिला में बढ़े, इसके लिए जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है. उन्होंने आत्मा के निदेशक को कहा कि बंजर भूमि के विकास के लिए जिला के सुदूर क्षेत्रों में भी यदि जल की उपलब्धता है, तो वहां के कृषकों को रवि फसल के उत्पादन के लिए न सिर्फ जागरूक करें, बल्कि उन्हें इसके लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराये.
पांच हजार किसानों द्वारा मिट्टी का नमूना देने और उसमें तीन हजार मिट्टी के नमूना की जांच केवीके बिशुनपुर व जिला कृषि कार्यालय गुमला द्वारा पूर्ण होने की बात कही गयी. कहा गया कि जिला में वर्तमान में लैंपस के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर 1700 क्विंटल गेहूं, 80 क्विंटल मसूर व 60 क्विंटल सरसो, जबकि आत्मा द्वारा प्रत्यक्षण के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर 12 क्विंटल सरसो, 42 क्विंटल मसूर व 236 क्विंटल चना उपलब्ध है. गुमला जिला को 770 हेक्टेयर जमीन में प्रत्यक्षण के तहत कृषि कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सुकर विकास के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 44 आवेदन को बैंक भेजा जा चुका है.
बकरा प्रजनन में प्राप्त 90 आवेदन में से 59 आवेदन व कुकुट विकास के लिए 13 आवेदन अनुमोदन के उपरांत बैंक को समर्पित किया गया है. मत्सय विभाग द्वारा मसरिया, अपर शंख, कतरी, तपकरा व धनसिंह डैम में मत्सय जीवी सहयोग समितियों की मदद से हेचरी का कार्य संपादित किया गया है. जबकि वेद व्यास व मछुआ आवास योजना के तहत लाभुकों का चयन कर कार्य प्रगति पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement