20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जावरा मुंडा का हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने उमड़ा पूरा गांव

खूंटी/गुमला : कश्‍मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में खूंटी के मेराल गांव निवासी जवान जावरा मुंडा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही पूरा गांव पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू […]

खूंटी/गुमला : कश्‍मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में खूंटी के मेराल गांव निवासी जवान जावरा मुंडा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही पूरा गांव पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. गांव के करीब 5 हजार लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. अंतिम संस्कार के बाद शहीद की पत्नी झींगी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं झारखंड के दूसरे शहीद सपूत गुमला के चैनपुर निवासी नायमन कुजूर का शव उनके गांव पहुंच गया है. वहां भी पूरा गांव शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा है. शहीद के परिजनों को लोग ढांढस बंधा रहे थे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगा रहे थे. शहीद जावरा मुंडा की बूढ़ी मां ने रुंधे गले से कहा- बेटे ने जान देकर देश के लिए अपना फर्ज निभाया है. इसका उन्हें गर्व है. जावरा मुंडा की अंतिम यात्रा में गांव का हर वर्ग के लोग पहुंचे थे. वहीं, पुलिस प्रशासन समेत मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी उपस्थित थे.

शहीद के छोटे भाई दाउद मुंडा ने कहा कि कश्मीर जाने के पहले भैया ने कहा था कि गांव में सबसे मिलकर रहना, किसी से लड़ाई-झगड़ा मत करना और परिवार व बच्चों का ध्यान रखना. दाउद मुंडा भी सेना में भर्ती होना चाहता है. इससे पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची एयरपोर्ट जाकर शहीद जावरा मुंडा और नयमन कुजूर साथ ही गया के शहीद एसके विद्यार्थी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के दोनों सपूतों की शहादत को नमन किया और कहा कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीदों के परिजनों को राज्य सरकार 10-10 लाख रुपये देगी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शहीद हुए झारखंड के सिपाही जावरा मुंडा और नयमन कुजूर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुंडा ने अपने शोक संदेश में कहा कि झारखंड के इन दो वीरों का शहीद होना बेकार नहीं जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें