Advertisement
शिविर में दी गयी कानून की जानकारी
गुमला : करमा पूजा के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को गुमला प्रखंड की फोरी पंचायत स्थित धुर्वाटोली में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के अध्यक्ष अवनी रंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सैकड़ों की […]
गुमला : करमा पूजा के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को गुमला प्रखंड की फोरी पंचायत स्थित धुर्वाटोली में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के अध्यक्ष अवनी रंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
उन्हें प्राधिकार के सचिव बीके पांडेय ने बाल-विवाह, डायन-बिसाही, मानव तस्करी, यौन शोषण समेत विभिन्न मामलों में पीड़ित को विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही प्राधिकार के तत्वावधान में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत व शिविर का लाभ उठाने की अपील की. न्यायिक दंडाधिकारी उत्तम सागर ने ग्रामीणों को शिक्षा का अधिकार, आम आदमी बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप ने किया. शिविर में डीजीएम मनोज कुमार राम, सहायक डीएलएसए नवीन कुमार मुंडा, पीएलभी भिखारी उरांव व करमा मिंज सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement