10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्टार व एसी को गुमला से हटायें

वकीलों ने रजिस्टार व एसी के खिलाफ खोला मोरचा गुमला : गुमला के बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के साथ डीसी श्रवण साय ने बैठक की. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने की. बैठक में अधिवक्ताओं ने गुमला जिला अवर निबंधन कार्यालय द्वारा खतियान में दर्ज मझियस, बकास्त, जिरात व बेटखेता गैर मजरुआ जमीनों की रजिस्ट्री […]

वकीलों ने रजिस्टार व एसी के खिलाफ खोला मोरचा
गुमला : गुमला के बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के साथ डीसी श्रवण साय ने बैठक की. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने की. बैठक में अधिवक्ताओं ने गुमला जिला अवर निबंधन कार्यालय द्वारा खतियान में दर्ज मझियस, बकास्त, जिरात व बेटखेता गैर मजरुआ जमीनों की रजिस्ट्री शीघ्र शुरू कराने की मांग की.
अध्यक्ष ने 82 अधिवक्ताओं का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपते हुए शीघ्र ही रजिस्टार व अपर समाहर्ता को गुमला से हटाते हुए 24 घंटे के अंदर जमीन रजिस्ट्री का आदेश निर्गत करने की मांग की. अधिवक्ताओं ने कहा कि जमीन जमाबंदी पर छेड़छाड़ करना गलत है.
किसी जमीन से संबंधित आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने पर रसीद निर्गत नहीं की जाती है. अंचल कार्यालय के कर्मियों व सीओ को निर्देश देकर इसे शुरू कराने को कहा गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि आप जिले के प्रथम नागरिक हैं.
सभी विभागों को देखना आपका दायित्व है. नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक अभियंता कभी मौजूद नहीं रहते हैं. उनके बैठने का कोई समय नहीं होता है. नकल विभाग में पदाधिकारी नहीं है. डीटीओ ऑफिस में काम नहीं हो रहा है. सरकारी वकील के कार्यालय में कर्मी नहीं है. लोक अभियोजक के कार्यालय में सात से आठ कर्मी हैं. अधिकारियों का कार्य सरकार द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन करना होता है. एसी ने खुद कानून बना दिया है.
एसी ने खुद कानून बना लिया है
अधिवक्ताअों ने कहा कि अपर सर्माहता ने जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है. जबकि सरकार का इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया है. गुमला में एसी ने खुद ही कानून बना दिया है.
तीन दिन में दूर होगी समस्या : डीसी
समस्याओं से अवगत होने के बाद डीसी ने कहा कि आपकी समस्याओं को नोट कर लिया गया है. अधिकांश समस्याओं की जानकारी हमें नहीं थी. दो- तीन दिन में समस्याओं के निराकरण को कोशिश की जायेगी
.
बैठक में मौजूद गुमला के अधिवक्ता
मौके पर गिद्धवर अघन उरांव, अवनीकांत शर्मा, तापस कुमार लाल, अनुपचंद्र अधिकारी, भैरव प्रसाद, खुर्शीद आलम, शिशिर कुमार, फणि भूषण सिन्हा, लक्ष्मी नारायण मिश्र, सुभाष कुमार वर्मा, राजेंद्र नाग, राजनारायण नाग, संतोष कुमार सिंह, अजय प्रसाद, पप्पू श्रीवास्तव, डीएन सिंह, डीएन ओहदार, रवींद्र सिंह, बिरसु सिंह, बिंदेश्वर गोप, बिनोदनाथ तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें