Advertisement
समय से पहले बंद हो गये कई कार्यालय
गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के कई पदाधिकारियों का कार्यालय कक्ष बंद था. इसके कारण कई ग्रामीण बिना काम कराये ही अपने-अपने घर लौट गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष सहित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कक्ष, प्रखंड कृषि पदाधिकारी […]
गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के कई पदाधिकारियों का कार्यालय कक्ष बंद था. इसके कारण कई ग्रामीण बिना काम कराये ही अपने-अपने घर लौट गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष सहित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कक्ष, प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष, प्रखंड स्थापना शाखा और प्रखंड नजारत शाखा में मंगलवार को 3.45 बजे ही ताला लटक रहा था. लगभग एक दर्जन ग्रामीण पदाधिकारियों के इंतजार में थे.
ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि कई लोगों के आवास योजना की किस्त बाकी है. कई लोगों का मनरेगा में काम करने पर अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वे रांची पंचायत सचिवालय में काम से आये हैं.
कार्यालय समय में कार्यालय बंद होना पदाधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. इस मामले में पहले भी निर्देश दिया जा चुका है. समय पर कार्यालय नहीं आने वाले और समय से पहले कार्यालय बंद कर चले जाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करेंगे.
श्रवण साय, उपायुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement