पालकोट :प्रखंड क्षेत्र के कुलबीर गांव में डायरिया फैलने का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव पहुंची. डॉ अंसेलम लकड़ा के नेतृत्व में कैंप लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. 105 लोगों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. आठ लोगों को स्लाइन चढ़ाया गया. डॉक्टर ने गांव के लोगों को पानी उबाल कर पीने व ताजा भोजन करने को कहा. स्वास्थ्य टीम की जांच में पता चला कि कुएं में नाली का पानी घुस गया था.
लोग उसी पानी को कई दिनों से पी रहे थे, जिस कारण पूरे गांव में डायरिया फैल गया. मौके पर विनोद कुमार गुप्ता, रवींद्र नाग, केश्वर ओहदार, यशोदा देवी, विरोसनी लकड़ा, धर्म कुमार बाड़ा, विपिन कुमार मौजूद थे, जिनके सहयोग से सभी रोगियों का इलाज किया गया. टीम जांच के बाद शाम को वापस आ गयी. 30 अगस्त को पुन: टीम गांव जाकर रोगियों की जांच करेगी.