22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला वार्ड में पुरुष मरीज, हुआ हंगामा

गुमला : गुमला के सदर अस्पताल में रविवार को एक घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. हुआ यूं कि महिला वार्ड में पुरुष मरीज को भरती कर दिया गया. मामला तूल पकड़ा, तो पुलिस को पहुंचना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, महुआडांड़ लातेहार निवासी मनोज यादव को महिला वार्ड के बेड नंबर […]

गुमला : गुमला के सदर अस्पताल में रविवार को एक घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. हुआ यूं कि महिला वार्ड में पुरुष मरीज को भरती कर दिया गया. मामला तूल पकड़ा, तो पुलिस को पहुंचना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, महुआडांड़ लातेहार निवासी मनोज यादव को महिला वार्ड के बेड नंबर एक में भरती किया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था.
महिला वार्ड में पुरुष मरीज को देख कर नर्स असमंजस में पड़ गयी. उसने मरीज के परिजनों को उसे पुरुष वार्ड में ले जाने को कहा, लेकिन परिजन नहीं सुने. करीब एक घंटे तक महिला मरीज व नर्स के साथ हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. नर्स ने मरीज के परिजनों से कहा कि अगर किसी महिला मरीज के साथ रात में कुछ भी होगा, तो इसकी जिम्मेवारी आप लेंगे. इसके बाद भी मरीज के परिजन अनसुनी कर वार्ड में पड़े रहे. इसके बाद नर्स ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासिका सुभाषिनी चंद्रिका से की.
अस्पताल प्रशासिका ने अस्पताल की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान व पुलिस जवान को सूचना दी. जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मरीज को पुरुष वार्ड में शिफ्ट किया गया.
जांच कर कार्रवाई की जायेगी : सीएस
इस संबंध में सीएस डॉ जेपी सांगा से पूछने पर कहा कि अगर ऐसा हुआ है, तो यह जांच कर विषय है. मामले की जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुरुष मरीज को महिला वार्ड में भरती नहीं करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें