19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : मृत और रिटायर शिक्षकों का स्थानांतरण

कल्याण विभाग की ओर से कुछ दिन पहले 253 शिक्षकों का तबादला किया गया था. इसमें कई मृत, रिटायर व बिहार कैडर के शिक्षकों का भी स्थानांतरण कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद विभाग सुधार करने में जुटा है. दुर्जय पासवान गुमला : कल्याण विभाग की ओर से 20 जून को बड़े पैमाने […]

कल्याण विभाग की ओर से कुछ दिन पहले 253 शिक्षकों का तबादला किया गया था. इसमें कई मृत, रिटायर व बिहार कैडर के शिक्षकों का भी स्थानांतरण कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद विभाग सुधार करने में जुटा है.
दुर्जय पासवान
गुमला : कल्याण विभाग की ओर से 20 जून को बड़े पैमाने पर शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था. इस स्थानांतरण सूची में कई मृत शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं. यहीं नहीं सेवानिवृत्त शिक्षक और बिहार कैडर में चले गये शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार, 15 साल पुरानी सूची के आधार पर ही तबादला किया गया है. कल्याण विभाग को जब अपनी गलती की जानकारी हुई, तो तबादला सूची में सुधार किया जाने लगा है.
20 जून को निकला था आदेश : स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं में चार हेडमास्टर भी थे. स्थानांतरण पत्र में कल्याण विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव सीके सिंह का हस्ताक्षर है. सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जुलाई माह का वेतन पदस्थापना स्कूल से प्राप्त करेंगे. अब चौंकाने वाली बात यह है कि मृत शिक्षक कहां से वेतन उठायेंगे. 28 मई को हुई थी स्थापना की बैठक : कल्याण विभाग की स्थापना समिति की बैठक 28 मई 2016 को रांची में हुई थी. उक्त बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण पर मुहर लगी थी.
पुरानी सूची के कारण गड़बड़ी हुई : कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की जो सूची जारी की गयी है. यह 15 साल पुरानी सूची है. कंप्यूटर व रजिस्टर में चढ़े नाम को ही स्थानांतरण सूची में शामिल कर लिया गया है. जिससे इतनी बड़ी गलती हुई है.
कोट: स्थानांतरण सूची में जिन शिक्षकों के नाम हैं. उसमें कुछ गड़बड़ी हुई है. उसमें सुधार किया जा रहा है. 15 साल पुराने शिक्षकों के डाटाबेस के अनुसार स्थानांतरण किया गया है. दो तीन दिन में सुधार हो जायेगा.
गौरीशंकर मिंज, सचिव, कल्याण विभाग
स्थानांतरण सूची में गड़बड़ी है : हेमावती
समाजसेवी हेमावती लकड़ा ने कहा कि कल्याण विभाग का कारनामा उजागर हो गया. उन्होंने कहा कि जांच में तीन मृत शिक्षकों का भी तबादला किया गया है. अगर पूरी सूची की सही तरीके से जांच हो तो कई और नाम सामने आ सकते हैं .
कल्याण विभाग का कारनामा
15 साल पुरानी सूची के आधार पर किया गया तबादला
पहले की गलती, अब सुधारने में जुटे
मृत शिक्षकों के नाम
1. रामलाल देहरी : इनका स्थानांतरण उच्च विद्यालय गोपीकांदर दुमका से उच्च विद्यालय चास बोकारो किया गया है.
2. खिमिया खेस्स: इनका तबादला बालिका मध्य विद्यालय (लोहरदगा) से उच्च विद्यालय (किस्को) किया गया है.
3. चंद्रभूषण झा : इनका तबादला जामताड़ा स्कूल में किया गया है.
बिहार कैडर गये शिक्षक
1. विवेक कुमार : इनका स्थानांतरण बालिका उच्च विद्यालय बरहेट से उच्च विद्यालय धमनी गोड्डा किया गया है.
2. कन्हैश प्रसाद : इनका स्थानांतरण उच्च विद्यालय बरसोत हजारीबाग से उच्च विद्यालय कटहरबिल दुमका किया गया है.
रिटायर शिक्षकों का तबादला
1. शिक्षिका दोमनिका ओड़या एक साल पहले सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. इनका तबादला मध्य विद्यालय डोम्बारी खूंटी से उच्च विद्यालय कुनदुगुटू पश्चिमी सिंहभूम कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें