बिशुनपुर (गुमला) : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना के टुटुवा पानी मोड़ के समीप बीती रात तीन बॉक्साइट ट्रकों को ग्रीन आर्मी संगठन ने आग के हवाले कर दिया. आर्मी के सदस्यों ने परचा भी छोड़ा है.
जिसमें अंकित है कि हमारी पूर्व की मांगों पर अभी तक कंपनी ने विचार नहीं किया है. अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो लोगों की जान भी जा सकती है. साथ ही साथ यह भी चेतावनी दिया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक गुरदरी, आमतीपानी व पीवो माइंस बंद करें.
इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब रात के आठ बजे सात-आठ की संख्या में हथियारों से लैस होकर ग्रीन आर्मी संगठन के लोग आये. अपराधी ट्रक पर सवार चालक व खलासी को उतार कर पेट्रोल डाल कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
इसके बाद वे लोग चालक को परचा देकर चलते बने. घटना स्थल से पुलिस कैंप महज छह किमी दूर है. जिस ट्रक को आग के हवाले किया गया है. उसमें ट्रक नंबर (जेएच02सी 8055) मालिक गुलाम अंसारी लोहरदगा निवासी चालक इम्तियाज अंसारी है. दूसरे ट्रक का नंबर ( जेएच08सी 7110) मालिक किश मोहन साहू चंदवा होटाप निवासी चालक मुमताज अंसारी है.
तीसरा ट्रक का नंबर (जेएच08ए 4064) मालिक शिव टोप्पो टुटुवा पानी निवासी चालक इदाग अंसारी है. ग्रीन आर्मी संगठन के सदस्यों ने चालक व खलासी को कुछ नहीं किया. इससे पूर्व भी इस संगठन ने दो बार घटना को अंजाम दे चुका है.
संगठन ने दो मार्च 13 को चार ट्रकों को कुजाम माइंस के पास आग के हवाले कर दिया था. इसके दो माह बाद कई ट्रकों के शीशे तोड़ डाले थे और टायर में गोली मार कर पंक्चर कर दिया था. इस घटना के बाद ट्रकों का परिचालन नहीं के बराबर हो गया था.