10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::4 लीड: फोटो : सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा तगड़ा इंतजाम

ओके:::4 लीड: फोटो : सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा तगड़ा इंतजाम विचार-विमर्श: सरहुल व रामनवमी को लेकर डीसी व एसपी के साथ बैठकइंट्रो:: सरहुल व श्रीरामनवमी पर्व को लेकर डीसी व एसपी ने जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ, थानेदार तथा तीनों अनुमंडलों के एसडीओ, डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ बैठक की. त्योहार को लेकर उन्हें […]

ओके:::4 लीड: फोटो : सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा तगड़ा इंतजाम विचार-विमर्श: सरहुल व रामनवमी को लेकर डीसी व एसपी के साथ बैठकइंट्रो:: सरहुल व श्रीरामनवमी पर्व को लेकर डीसी व एसपी ने जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ, थानेदार तथा तीनों अनुमंडलों के एसडीओ, डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ बैठक की. त्योहार को लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. शरारती तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखने को कहा़ 8 गुम 1 में बैठक करते डीसी व एसपी8 गुम 2 में बैठक में शामिल बीडीओ, थानेदार, एसडीओ व डीएसपी प्रतिनिधि, गुमला जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में हुई. डीसी श्रवण साय व एसपी भीमसेन टुटी ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की़ बैठक में गुमला जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ व थानेदार तथा गुमला, चैनपुर व बसिया अनुमंडल के एसडीओ, डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए. जिसमें सरहुल व श्रीरामनवमी के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गयी़ दोनों पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर रणनीतियां बनी. सरहुल व श्रीरामनवमी जुलूस के दौरान वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक, शराब दुकान पूर्णरूपेण बंद रखने, मेडिकल, बिजली व पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध रखने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी़ इससे पूर्व डीसी श्रवण साय ने दोनों पर्व के दौरान जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया. कहा कि पर्व के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाया जा सके. शरारती तत्वों पर नजर रखें और गलत करने वालों पर सीधी कार्रवाई करें. एसपी भीमसेन टुटी ने पिछले दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनावों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो-ढाई वर्ष के अंदर कई बार जिले में विभिन्न स्थानों पर सांप्रदायिक तनाव की समस्या उत्पन्न हो चुकी है, जिसका जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मिल कर समाधान किया़ इसी तरह हमें मिल कर आगे भी हर समस्या का समाधान करना है.एसपी ने यह भी बताया कि दोनों पर्व के मद्देनजर जिले के कुछ सेंसेटिव एरिया को चिह्नित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें