Advertisement
सड़क हादसे में दो मरे दर्जनों लोग घायल
गुमला : गुमला में 48 घंटे में सात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दर्जनों लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला व रांची के अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना गुमला थाना के बेलगांव के समीप हुई. यहां सड़क हादसे में लक्ष्मण नगर के सुबोध तिर्की (14 वर्ष) की […]
गुमला : गुमला में 48 घंटे में सात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दर्जनों लोग घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला व रांची के अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना गुमला थाना के बेलगांव के समीप हुई. यहां सड़क हादसे में लक्ष्मण नगर के सुबोध तिर्की (14 वर्ष) की मौत हो गयी. हादसे में सुबोध घायल हो गया. उसे गुमला अस्पताल लाया गया. इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने से सुबोध ने दम तोड़ दिया. परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल में दो घंटे तक हंगामा किया. तोड़फोड़ की. पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
कई युवकों की पिटाई भी हुई. बाद में मामला शांत हुआ. परिजनों ने सुबोध की मौत का कारण अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताया. दूसरी घटना गुमला के मरदा स्कूल के समीप हुई. यहां घाघरा थाना के कुहीपाठ बरवाटोली निवासी मिठ्ठू उरांव (45 वर्ष) व मुखलाल उरांव सिसई जाने के दाैरान बाइक से गिर गये. इसमें मिठ्ठू की मौत हो गयी.
घायलों के नाम : वृंदा बरटोली के भिवन देवी (55 वर्ष) को घर के समीप बाइक ने धक्का मार दिया.इसमें वह घायल हो गयी. रांची से गुमला आने के दाैरान खोरा गांव के समीप बाइक से गिर कर राजेश उरांव व पी कुजूर घायल हो गये. सिलम गांव के समीप टेंपो पलटने से रायडीह भलमंडा के हिलारियुस टोप्पो व रेजिना कुजूर घायल हो गये. टेंपो में सवार अन्य लोगों को भी गंभीर चोट लगी है. घाघरा से गांव लौटने के दाैरान कुर्राग गांव की संगीता कुमारी बाइक टक्कर से घायल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement