बसिया : बसिया के रोजगार सेवक सह तेतरा बालकूटोली निवासी विनोद भगत ने रविवार की रात किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी़ उन्होंने बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें कहा है कि लेवी नहीं देने के कारण उसे सबक सीखाने की धमकी दी गयी है़ बताया गया कि रविवार की रात आठ बजे दो लोगों ने घर पर धावा बोला़ वे उसे (विनोद) को खोज रहे थे़
इसी बीच पत्नी ने घर का ग्रिल खोल दिया. दोनों हथियारबंद अपराधी घर में घुस गये, तभी मौका देख कर विनोद दूसरे दरवाजे से भाग निकला. विनोद की पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गये़ इसके बाद दोनों अपराधी हवाई फायरिंग कर भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली़ विनोद के अनुसार, एक माह पूर्व पारस राम के नाम से फोन पर 50 हजार रुपये लेवी की मांग की गयी थी़ लेवी की राशि नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.