Advertisement
आजादी के बाद खुल रहा स्कूल
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिलपीदह गांव में आजादी के 67 वर्ष बाद सरकारी स्कूल खुलने जा रहा है. इस गांव में निवास करनेवाले 60 आदिम जनजाति बच्चों का स्कूल में दाखिला करा कर बहुत जल्द पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. यह बातें डीएसइ सच्चिदांनद द्विवेंदु तिग्गा ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि […]
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिलपीदह गांव में आजादी के 67 वर्ष बाद सरकारी स्कूल खुलने जा रहा है. इस गांव में निवास करनेवाले 60 आदिम जनजाति बच्चों का स्कूल में दाखिला करा कर बहुत जल्द पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.
यह बातें डीएसइ सच्चिदांनद द्विवेंदु तिग्गा ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि से कही. कहा कि नया स्कूल भवन बनेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जैसे ही जमीन मिलेगी. स्कूल भवन बनाने का काम शुरू हो जायेगा. स्कूल में प्रतिनियुक्त किये गये शिक्षक सुनील भारती को बच्चों का नामांकन करने व स्कूल भवन के लिए जमीन खोजने के लिए कहा गया है.
डीएसइ के निर्देश पर श्री भारती गांव जाकर बच्चों के मात- पिता से मिले और गांव में स्कूल खोलने की जानकारी दी है.डीएसइ ने कहा कि नया स्कूल भवन बनने के साथ ही स्कूल में माता समिति व प्रबंध समिति का गठन किया जायेगा. माता समिति का गठन कर बच्चों को जल्द स्कूल में ही भोजन खिलाने की व्यवस्था की जायेगी. यहां बता दें कि प्रभात खबर में जिलपीदह का न्यूज छपने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement