10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:17:::: 1938 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

:17:::: 1938 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज डीसी-एसपी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा लियाफोटोफाइल:12एसआइएम:9-मतगणना केंद्र का जायजा लेते डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी.प्रतिनिधि, सिमडेगात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन चरणों में हुए मतदान के बाद मतपेटियों को वज्रगृह में बंद कर दिया गया है. मतपेटियों में बंद जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया एवं वार्ड […]

:17:::: 1938 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज डीसी-एसपी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा लियाफोटोफाइल:12एसआइएम:9-मतगणना केंद्र का जायजा लेते डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी.प्रतिनिधि, सिमडेगात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन चरणों में हुए मतदान के बाद मतपेटियों को वज्रगृह में बंद कर दिया गया है. मतपेटियों में बंद जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के कुल 1938 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 13 दिसंबर को होगा.मतगणना कार्य 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. मतगणना की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य पूरा किया जायेगा. मतगणना का समय सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक निर्धारित किया गया है. बचे हुए वोटों की गिनती 14 दिसंबर को भी की जायेगी. शनिवार को उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. इसके लिए दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाया गया है. सभी हॉल में एक साथ मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा. मतगणना सिमडेगा कॉलेज परिसर होगी.सुरक्षा की की गयी है विशेष व्यवस्थामतगणना के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र मुख्य द्वार के अलावा सभी छोर पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा प्रखंडवार बनाये गये मतगणना हॉल के बाहर भी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकनाका एवं पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं पुलिस पुलिस बल के जवान पूरे मतगणना केंद्र का गश्त भी लगाते रहेंगे.435 कर्मी करेंगे मतगणना कार्यमतगणना के लिए 435 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. मतगणना के लिए 145 टेबल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक एवं दो सहायकों को लगाया गया है. मतगणना के दौरान आरओ, एआरओ अपने टेबल पर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कंप्यूटर सेक्शन भी बनाया गया है. जहां से पल-पल का रिजल्ट प्रसारित होता रहेगा. मतगणना कर्मी सहित लगभग एक हजार कर्मियों को विभिन्न कामों में लगाया गया है.वाहन पार्किंग की भी है व्यवस्थावाहन पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. प्रेक्षक, उपायुक्त, एसपी, डीडीसी, निर्वाची पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एंबुलेंस के वाहनों की व्यवस्था मतगणना केंद्र परिसर के अंदर की गयी है. मतगणना कर्मी, मीडिया कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था मुख्य द्वार के बाहरवाले हिस्से में की गयी है. वहीं प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत एवं अन्य वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था बाजारटांड़ एवं मतरामेटा रोड में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें