::::: अापराधिक संगठन जेपीसी के तीन अपराधी गिरफ्तारगिरफ्तार तीनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं माओवादी , पीएलएफआइ व पहाड़ी चिता के नाम पर लेवी मांगते थेफोटोफाइल:27एसआइएम:6-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार अपराधी,7-बरामद सामानप्रतिनिधि, सिमडेगापुलिस ने अपराधी संगठन जेपीसी के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेपीसी का सरगना कुलदीप सोरेंग अपने साथियों के साथ सांयपुर जीतियाटोली में राजेश साव उर्फ चैतु के घर पर आया हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणविजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही वहां बैठे चारों युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर ठेठइटांगर भावनाडीपा निवासी रघुवीर गोसाई उर्फ रघु, पालकोट गोजा वनटोली निवासी राजधानी साव उर्फ चरकु उर्फ पंडरा एवं राजेश साहू उर्फ चैतु साहू को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरोह का सरगना कुलदीप सोरेंग मोटरसाइकिल से फरार हो गया. उन्हाेंने बताया कि पकड़े गये तीनों अपराधी पूर्व में बबलू पासवान गिरोह में शामिल थे. किंतु बबलू पासवान के गिरफ्तार हो जाने के बाद उक्त अपराधियों ने एक जेपीसी के नाम पर एक अलग गिरोह बना लिया. एसपी श्री सिंह ने यह भी बताया कि पकड़े गये अपराधी छह माह पूर्व ही जेल से निकले थे. जेल से निकलने के बाद कुछ दिनों से पीएलएफआइ के संपर्क में रहे. इसके बाद एक अलग संगठन बना लिया. पकड़े गये अपराधियों पर लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. उक्त अपराधी बीरू में लाह व्यापारी से लूट, बांंसजोर के पेट्रोल टंकी में लूट की घटना में शामिल थे. साथ ही माओवादी कमांडर अजय गंझू, पीएलएफआइ व पहाड़ी चिता के नाम पर भी लेवी मांग करते थे. छापामारी दल में पुअनि मो युसूफ, सअनि नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ मो कौशर अली, सदर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा भी उपस्थित थे.बरामद सामानदेसी कट्टा एक, 12 बोर का जिंदा कारतूस एक, मोबाइल दो, सिम कार्ड दो, लूट के 2100 रुपये आदिकुलदीप सोरेंग पर 20 हजार इनाम की घोषणाएसपी राजीव रंजन सिंह ने जेपीसी के सरगना कुलदीप सोरेंग पर 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की. उन्हाेंने कहा कि उसकी सूचना देनेवालों को 20 हजार रुपये इनाम स्वरूप दिये जायेंगे. साथ ही उनका नाम गुप्त रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
::::: आपराधिक संगठन जेपीसी के तीन अपराधी गिरफ्तार
::::: अापराधिक संगठन जेपीसी के तीन अपराधी गिरफ्तारगिरफ्तार तीनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं माओवादी , पीएलएफआइ व पहाड़ी चिता के नाम पर लेवी मांगते थेफोटोफाइल:27एसआइएम:6-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार अपराधी,7-बरामद सामानप्रतिनिधि, सिमडेगापुलिस ने अपराधी संगठन जेपीसी के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों के पास से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement