गुमला : सरकार की जनविरोधी नीति व पालकोट प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में लूट के खिलाफ भाकपा माले प्रखंड कमेटी पालकोट ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया.
धरना प्रदर्शन के बाद माले का प्रतिनिधिमंडल बकाये मजदूरी का भुगतान कराने, सिंचाई कूप का कार्य पूर्ण कराने सहित अन्य मांगों के संबंध में बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. मौके पर माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस जैसी पार्टी से जनता का भला संभव नहीं है. झारखंड में राष्ट्रपति शासन नहीं बल्कि लूट का शासन चल रहा है.
खनिज संपदा से लेकर जनता के हक व अधिकार लूटने वालों का बोलबाला है. वहीं पलायन, भुखमरी व बढ़ते अपराध के कारण राज्य की जनता की स्थिति और भी भयावह हो गयी है. श्री सिंह ने गुमला जिला स्थापना के 30 वर्ष पूरे होने पर सरकारी लूट के खिलाफ 18 मई को आहूत गुमला में भंडाफोड़ सभा में सैकड़ों की संख्या में लोगों से भाग लेने का आह्वान किया.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता गजेंद्र सिंह ने की. इस अवसर पर बिरजानंद उरांव, ननकू खडिया, वालू साहू, फेकू साहू, मलार खडिया, बिरसा खडिया, सुधेश्वर खडिया, विरेंद्र साहू, अवधेश सिंह, मडवारी साहू, हरिमोहन साहू, बलराम सिंह, प्रभा देवी, रूपन देवी, मुनिया देवी, झालो देवी, बुधु नागेसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.