19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉटम::::: नेतरहाट व घाघरा की सड़क बन रही है घटिया

बॉटम::::: नेतरहाट व घाघरा की सड़क बन रही है घटिया ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण में सुधार की मांग की.10 गुम 9 में पुराने सड़क को तोड़ कर निकाले गये चिप्स से बन रही सड़क, जांच में खुलासाप्रतिनिधि, घाघरानेतरहाट व घाघरा रूट की सड़क घटिया बन रही है. यह आरोप गांव के लोगों ने लगाया […]

बॉटम::::: नेतरहाट व घाघरा की सड़क बन रही है घटिया ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण में सुधार की मांग की.10 गुम 9 में पुराने सड़क को तोड़ कर निकाले गये चिप्स से बन रही सड़क, जांच में खुलासाप्रतिनिधि, घाघरानेतरहाट व घाघरा रूट की सड़क घटिया बन रही है. यह आरोप गांव के लोगों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर सड़क निर्माण में सुधार नहीं हुआ, तो काम बंद करा दिया जायेगा. उक्त सड़क बलैचा इंजीनियरिंग लिमिटेड महाराष्ट्र द्वारा बनवाया जा रहा है. लागत 113 करोड़ रुपये है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का निर्माण कंपनी के मुंंशी व मजदूरों के भरोसे हो रहा है. सड़क कैसे बन रही है. इसकी मोटाई व चौड़ाई कितनी दी जा रही है. इसकी जांच कभी इंजीनियर नहीं करते हैं. इटकिरी गांव के लक्ष्मी नारायण साहू, कृष्णा साहू, श्याम साहू, अमित कुमार ने सड़क की गुणवत्ता को देखने के बाद कहा कि जिस प्रकार सड़क बन रही है, यह कभी भी उखड़ सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से हमें चलना है. इसलिए इसकी गुणवत्ता को देखने का अधिकार है. नेता लोग सिर्फ कमीशन खाने के लिए जांच करके चले जाते हैं. उन्हें सड़क की गुणवत्ता से कोई मतलब नहीं है. मुंशी राममूर्ति यादव ने बताया की सभी इंजीनियर व पदाधिकारी दीपावली पर्व की छुट्टी में गये हैं. जिसके कारण हम लोग को काम कराने का आदेश दिया गया है. इसलिए हमलोग काम करा रहे हैं. जिसके बाद देवाकी ग्राम स्थित कंपनी के प्लांट में भी जाकर ग्रामीणों ने प्लांट में मौजूद सुपरवाइजर सुभाष शाह से मेटेरियल तैयार करने का प्राक्कलन के बारे पूछा तो उसने बताया कि अभी एक सप्ताह से कोई इंजीनियर नहीं है. हमें मेटेरियल बनाने के बारे कोई जानकारी नहीं है. हम तो बड़े साहबों के आदेशों का पालन कर रहे हैं. सड़क कार्य मे अनियमतिता बरते जाने की शिकायत देवाकी, इटकिरी व आदर के ग्रामीणों ने कई बार कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मिथिलेश कुमार को किया है. फिर भी सुधार नहीं हुआ. जबकि पुरानी सड़क को तोड़ कर निकाले गये चिप्स का प्रयोग दोबारा नये सड़क बनाने में हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें