17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व पुरुष हॉकी टीम का हुआ चयन

महिला व पुरुष हॉकी टीम का हुआ चयन गुमला. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड एवं जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को संत इग्नासियुस उवि स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पुरुष व महिला हॉकी के लिए टीम बनाने हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले में चयनित टीमें राज्य स्थापना दिवस समारोह में मोरहाबादी […]

महिला व पुरुष हॉकी टीम का हुआ चयन गुमला. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड एवं जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को संत इग्नासियुस उवि स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पुरुष व महिला हॉकी के लिए टीम बनाने हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले में चयनित टीमें राज्य स्थापना दिवस समारोह में मोरहाबादी में 11 से 14 नवंबर तक राज्य प्रतियोगिता में जिला का नेतृत्व करेंगी. चयन में महिला टीम में मनीषा बाड़ा, स्नेहलता संगा, लिली कोंगाड़ा, रोशन डुंगडुंग, अर्चना लकड़ा, खुशबू बाड़ा, एफरीना खेस, आर्गेन टेटे, प्रमोदनी लकड़ा, चेतना रानी एक्का, फुलमनी तिग्गा, मनीषा मुंडा, सरस्वती टोप्पो, अमिता खेस, आभा किरण टोप्पो, शोभा रानी कुजूर, हीरामनी मिंज, नेहा रानी लकड़ा का चयन किया गया है. वहीं सुरक्षित में माधुरी तिर्की व सोनिया सोरेंग है. वहीं पुरुष टीम के लिए सिलबानुस कुजूर, सलमोन किंडो, डेनिस टेटे, रोहित बेसरा, अलबर्ट डुंगडुंग, रवि लकड़ा, अभिषेक कुमार, सुजीत एक्का, बिरसा ओडया, मनोरंजन मिंज, संदीप डुंगडुंग, रंजन टोप्पो, चार्ल्स कंडुलना, सुरेश महतो, सुभाष उरांव, विनय एक्का, महावीर उरांव, रवि शंकर गोप है. वहीं सुरक्षित में सुदामा उरांव व कार्तिक मुंडा है. मौके पर हॉकी प्रशिक्षक विवियानी कोनगारी, निर्मल कुजूर, रिजवान अली, कृष्णा उरांव, रवि उरांव, कार्तिक उरांव, एरेन्युस केरकेट्टा, सिलबानुस कुजूर, संजय सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें