बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत तारंगलोया गांव की बिसनी देवी (55) की उसके बेटे राजेश उरांव (30) ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार शाम की है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.
वहीं हत्यारे बेटे राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अभी बिशुनपुर थाना में रखा गया है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद राजेश ने कहा कि मैंने अपनी मां की हत्या क्यों की, मुझे खुद पता नहीं है. घर में घुसा तो मां बैठी हुई थी.
बगल में टांगी रखी थी. दिमाग थोड़ा घुमा तो टांगी उठाया और अपनी मां को काट दिया. हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा है. हालांकि मामला गुरदरी थाना का है. इसलिए बिशुनपुर पुलिस ने कहा कि चार नवंबर को आरोपी को गुरदरी थाना को सौंप दिया जायेगा.
गुरदरी पुलिस की पूछताछ में ही पता चलेगा कि हत्या का क्या कारण है. राजेश द्वारा हत्या करने की जानकारी चौकीदार लासु को मिली. उन्होंने इसकी सूचना बिशुनपुर पुलिस को दी. देर शाम को एसआइ गोविंद सोरेन घटनास्थल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी राजेश पांच बच्चों का पिता है.