घाघरा : घाघरा थाना के दोदांग के समीप देर शाम को दो अपराधियों ने टेंपो चालक कुलाबिरा निवासी रामधनी जोगी का एक लाख 55 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिये. उसके दोस्त एलआइसी एजेंट बनेश्वर साहू का भी कई कागजात लूट कर ले गये. पिस्तौल के बल पर अपराधियोंं ने लूटपाट की. रामधनी गुमला से जमीन का एग्रीमेंट का पैसा लेकर घर जा रहा था, तभी लूट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही गुमला व घाघरा की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी की. एसआइ बबलू बेसरा ने एक अपराधी टोटो निवासी बबलू खान को पकड़ा है. पूछताछ के बाद उसे घाघरा पुलिस को सौंप दिया गया.
थाना से भागा, फिर पकड़ाया
जैसे ही गुमला थाना को दोदांग गांव के समीप लूटपाट की सूचना मिली. एसआइ बबलू बेसरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी शुरू की. संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बबलू खान व एक अन्य युवक को पकड़ा. पूछताछ में बबलू ने लूटपाट में शामिल होने की जानकारी दी. वह पहले से लूटकांड का वारंटी है. पुलिस उसे थाना में रखी थी. तभी वह थाना से भाग गया. पुन: पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा.