गुमला : नवाडीह लोकल कमेटी गुमला की बैठक रविवार को प्रखंड सदस्य एतवा उरांव की अध्यक्षता में नवाडीह दसईटोली में हुई. बैठक में गुमला स्थापना दिवस पर 18 मई को आहुत भंडाफोड़ सभा की तैयारी पर चर्चा किया गया.
माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि गुमला जिला स्थापना के 30 वर्ष बाद भी जिलेवासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. जिले में पलायन, भूखमरी व बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण गुमला जिला अपनी पहचान खोता जा रहा है.
यहां हत्या, दुष्कर्म व गुंडागर्दी आम हो गयी है. कहा कि लोग संगठित होकर सरकार पर दबाव बनाते हुए जिले को भय व भ्रष्टाचारमुक्त जिला बनायें. बैठक में करमा उरांव, मुस्तकीम अंसारी, पुपा उरांव, एतवा उरांव, दिलीप उरांव, मंगला भगत, मंगरा उरांव, दीपक उरांव, रामा उरांव, झलकाराय उरांव, पेडो उरांइन, वुरंगी उरांइन, चमैन उरांइन, मंगरी उरांइन सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.