जी… आदिम जनजाति के विकास पर विशेष ध्यान चाचीपाट गांव में आदिम जनजातियों का सम्मेलन. विकास भारती ने विकास करने का बीड़ा उठाया.24 गुम 24 में कार्यक्रम में उपस्थित आदिम जनजाति24 गुम 25 में संबोधित करते अशोक भगतप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला).बिशुनपुर प्रखंड के पाट क्षेत्रों में रहने वाली आदिम जनजातियों का विकास करने का बीड़ा विकास भारती बिशुनपुर ने उठाया है. इसके लिए विकास भारती ने पहल कर दी है. विकास योजनाओं से जोड़ने के अलावा आदिम जनजाति के बच्चों को शिक्षा भी दी जायेगी. शिक्षा के लिए जिलपीदह में विकास भारती ने स्कूल खोला है. अब चापीपाट गांव के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. इसी के तहत शनिवार को विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में चापीपाट में आदिम जनजाति असुर, बिरिजिया और कोरवा का सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विकास भारती के सचिव सह पदमश्री अशोक भगत ने आदिम जनजातियों के विकास में विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय के लोग इस क्षेत्र से पलायन नहीं करें. क्षेत्र में सुविधाओं के लिए सरकार से बात करेंगे. राज्य में बदलाव आया है. सरकार इस क्षेत्र में भी काम करेगी. उन्होंने कहा कि आदिम जनजातियों के पूर्वजों ने अपने समय में अनेकों प्रकार की समस्याओं को झेला है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्षेत्र में आदिम जनजातियों को हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. इस दौरान श्री भगत ने औरापाठ में एक विद्यालय की स्थापना करने, कौशल विकास के लिए सिलाई-कढ़ाई और मशरूम उत्पादन के हेतु प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सुविधा के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की. कार्यक्रम में आदिम जनजातियों ने सूखा और पठारी क्षेत्र में चलने वाले आवासीय विद्यालय की स्थिति पर चिंता प्रकट की. इस पर श्री भगत ने कहा कि हिंडालको क्षेत्र से बॉक्साइट का उत्खनन कर रहा है. लेकिन बॉक्साइट उत्खनन के बाद भूमि समतलीकरण नहीं किया जा रहा है. कंपनी को चाहिए कि वो क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध करायें. इस संबंध में श्री भगत ने कंपनी से बात करने की बात कही. इस अवसर पर ज्योति कुमारी, चिंगल कोरवा, चित्रु असुर, विनोद कुमार, अजय पांडेय, धमेंद्र पांडेय, अजीत उरांव, रतन उरांव, राजेश कुमार सहित 350 गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जी… आदिम जनजाति के विकास पर विशेष ध्यान
जी… आदिम जनजाति के विकास पर विशेष ध्यान चाचीपाट गांव में आदिम जनजातियों का सम्मेलन. विकास भारती ने विकास करने का बीड़ा उठाया.24 गुम 24 में कार्यक्रम में उपस्थित आदिम जनजाति24 गुम 25 में संबोधित करते अशोक भगतप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला).बिशुनपुर प्रखंड के पाट क्षेत्रों में रहने वाली आदिम जनजातियों का विकास करने का बीड़ा विकास भारती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement