10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी3…ग्राउंड रिपोर्ट… विकास के रहनुमाओं का इंतजार

जी3…ग्राउंड रिपोर्ट… विकास के रहनुमाओं का इंतजार हाल : निरासी, बनारी, घाघरा व बिशुनपुर पंचायत का.24 गुम 8 में जोरी नदी में अधूरा पुल24 गुम 9 में जमटी गांव जाने की सड़कजगरनाथ/बसंत, गुमला/बिशुनपुर.बिशुनपुर प्रखंड में निरासी, बनारी, घाघरा व बिशुनपुर पंचायत है. इन चार पंचायतों के अंतर्गत 31 गांव पड़ता है. यह घने जंगल व […]

जी3…ग्राउंड रिपोर्ट… विकास के रहनुमाओं का इंतजार हाल : निरासी, बनारी, घाघरा व बिशुनपुर पंचायत का.24 गुम 8 में जोरी नदी में अधूरा पुल24 गुम 9 में जमटी गांव जाने की सड़कजगरनाथ/बसंत, गुमला/बिशुनपुर.बिशुनपुर प्रखंड में निरासी, बनारी, घाघरा व बिशुनपुर पंचायत है. इन चार पंचायतों के अंतर्गत 31 गांव पड़ता है. यह घने जंगल व पहाड़ों के बीच है. आजादी के 68 साल गुजर गये. लेकिन अभी तक गांव का विकास नहीं हुआ है. आज भी इस क्षेत्र की 20 हजार 920 लोगों को विकास के रहनुमाओं का इंतजार है. इन पंचायतों के विकास में सबसे बड़ी बाधक जोरी नदी का अधूरा पुल है. जिसे नक्सलियों ने 23 साल पहले बनने से रोक दिया था. वर्ष 2010 में 31 साल बाद पंचायत चुनाव हुआ था. उस समय लोगों को पुल बनने की उम्मीद थी. लेकिन अभी तक पुल नहीं बना. इस क्षेत्र की सड़कें कच्ची व पहाड़ी इलाका में है. लोग बड़ी मुश्किल से सफर करते हैं. पीने का शुद्ध पानी नहीं है. कई गांव के लोग चुंआ व नदी का पानी पीते हैं. चारों पंचायत में सात स्वास्थ्य उपकेंद्र है. पर स्वास्थ्यकर्मी नहीं रहते हैं. डायरिया से हर वर्ष लोग मरते हैं. उग्रवाद सबसे बड़ी बाधाइसी क्षेत्र से गुमला में उग्रवादियों का उदय हुआ था. चारों पंचायत उग्रवादियों का सेफ जोन है. क्योंकि यह जंगल व पहाड़ों के बीच है. अगर पुलिस इस इलाके में घुसती है, तो पूरी तैयारी के साथ. कई विकास योजना उग्रवादियों के कारण ठप है.उग्रवादी बच्चों को ले गये हैंइन क्षेत्रों से कई बच्चों को बाल दस्ता बनाने के लिए उग्रवादी अपने साथ ले गये. अभी भी बच्चे उग्रवादियों के दस्ते में हैं. कुछ बच्चे भागकर घर आ गये हैं. उग्रवादियों द्वारा बच्चों को उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने केस किया है. इसके बावजूद इस क्षेत्र के लोग डर- डर के जी रहे हैं. 218 करोड़ से काम होना हैप्रशासन ने बनालात एक्शन प्लान के तहत इन चारों पंचायत का चयन किया है. इस चारों पंचायत का विकास 218 करोड़ रुपये की लागत से होना है. इसमें पहली प्राथमिकता जोरी नदी पर पुल है.कई परिवार ने अपना लिया इसाई धर्मविकास से महरूम व शिक्षा से वंचित आदिम जनजाति के कई परिवार ने इसाई धर्म अपना लिया है. 30 वर्ष पहले से शुरू धर्म परिवर्तन अभी भी जारी है. हालांकि अभी विकास भारती बिशुनपुर की पहल से सभी की घर वापसी करायी जा रही है.चार पंचायतों का फैक्ट फाइलकुल क्षेत्रफल : 425 वर्ग किमीपरिवार की संख्या : 4074कुल जनसंख्या : 20920पुरुष जनसंख्या : 10405महिला जनसंख्या : 10515अजजा आबादी : 17365अजा आबादी : 501साक्षर जनसंख्या : 14326बीपीएल परिवार : 2377प्राथमिक व मध्य विद्यालय : 28हाई स्कूल : शून्यमनरेगा जॉब कार्डधारी : 5160सक्रिय कार्डधारी : 3505स्वास्थ्य उपकेंद्र : सातनिष्क्रिय स्वास्थ्य उपकेंद्र : दोभवनहीन स्वास्थ्य उपकेंद्र : एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें