शांति समिति की बैठक हुईकुड़ू (लोहरदगा). दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार आपसी सौहार्द्र भरे माहौल में मनाने को लेकर कुड़ू थाना परिसर में सीअो छवि बाला बारला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पूजा पंडालों के सचिव व अध्यक्ष, सभी मुहर्रम समिति के पदधारी शांति समिति के सदस्य एवं कुड़ू के गणमान्य शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा की नवमी व विजयादशमी की शोभा यात्रा, 24 अक्तूबर के मुहर्रम शोभा यात्रा के मौके पर दोनों समुदायों के लोग शामिल होंगे. हम एक थे अौर एक रहेंगे. तय किया गया कि 21 अक्तूबर नौवीं के दिन श्रद्धालुगण माता के दर्शन हेतु आते हैं. श्रद्धालुअों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुहर्रम समिति ने निर्णय लिया कि रात्रि 10 बजे बड़की चौकी की शोभायात्रा शुरू होगी. इस शोभा यात्रा में चयनित दोनों समुदाय के 20-20 लोग शामिल रहेंगे, ताकि किसी के भावना को ठेस न पहुंचे. इसी प्रकार आगामी 23 अक्तूबर के दुर्गापूजा विसर्जन शोभायात्रा में 20-20 सदस्य साथ चलेंगे, ताकि किसी प्रकार का भेदभाव नजर न आये. बैठक में इमामबाड़ा स्थल की सफाई, इंदिरा गांधी चौक नाली की सफाई, बस स्टैंड से लेकर इंदिरा गांधी चौक तक लाइट की व्यवस्था, सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा की व्यवस्था दोपहर 12 बजे से, शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का नो इंट्री, सप्तमी, अष्टमी व नौवीं के दिन शाम छह बजे से शहरी क्षेत्र में नो इंट्री एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. मुहर्रम मेेला में पानी टैंकर कुड़ू विजयादशमी मेले में पानी टैंकर की व्यवस्था है. बैठक में बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, नि:वर्तमान कुड़ू मुखिया नीलू देवी, ब्रजकिशोर भगत, राजेंद्र भगत, पूजा पंडालों के अध्यक्ष अजय शर्मा, नवीन कुमार, अनुराग साहू, अजय वर्मा, अमित कुमार, नवीन कुमार टिंकू, हाजी शौकत मौलाना, हाजी सदरुल अंसारी, जफर खान, जिबरिल खलीफा, धीरज प्रसाद, गंगा प्रसाद, ब्रजबिहारी प्रसाद, सूरज साहू, अोंकार साहू, विकास कुमार, जावेद खान, विजय कुमार, संजय चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
शांति समिति की बैठक हुई
शांति समिति की बैठक हुईकुड़ू (लोहरदगा). दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार आपसी सौहार्द्र भरे माहौल में मनाने को लेकर कुड़ू थाना परिसर में सीअो छवि बाला बारला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पूजा पंडालों के सचिव व अध्यक्ष, सभी मुहर्रम समिति के पदधारी शांति समिति के सदस्य एवं कुड़ू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement