गुमला. भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत के अफ्रीकी देशों का दौरे का नगर भाजपा ने स्वागत किया है. साथ ही उनके इस यात्रा के लिए बधाई देती है. उल्लेखनीय है कि अक्तूबर में भारत में होनेवाले अफ्रीकी देशों के मैत्री सम्मेलन में शिरकत करने के लिए वहां के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण देने पीएम के निर्देश पर भारत सरकार के मंत्री विभिन्न देशों के दौरे पर जा रहे हैं.
जिसमें राज्यमंत्री 13 जुलाई को युगांडा, रवांडा व विरोन्दी का दौरा कर वहां के राष्ट्राध्यक्षों का अक्तूबर में भारत में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करने का निमंत्रण करेंगे. बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, विधायक शिवशंकर उरांव, निर्मल कुमार, सत्यनारायण पटेल, शैल मिश्रा, अनूप चंद्र अधिकारी, विनोद कुमार, संजय साहू, दुर्गा फोगला, सरयू साहू, राजेश गुप्ता सहित सभी सदस्य शामिल हैं.