17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटलों में बिक रहा अवैध शराब

गुमला. सिसई प्रखंड के कई होटलों में अवैध शराब बेचा जा रहा है. होटल में देसी व विदेशी सभी शराब अवैध ढंग से बिक रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को है. इसके बाद भी होटलों में छापामारी नहीं हो रही है. न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. रेड़वा व नागफेनी के […]

गुमला. सिसई प्रखंड के कई होटलों में अवैध शराब बेचा जा रहा है. होटल में देसी व विदेशी सभी शराब अवैध ढंग से बिक रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को है. इसके बाद भी होटलों में छापामारी नहीं हो रही है. न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. रेड़वा व नागफेनी के कई बड़े होटल में शराब बिक रहा है. वह भी खुलेआम. जबकि गश्ती के दौरान अक्सर पुलिस टीम होटल में रुकती है. चाय पानी पीते हैं. पुलिस के सामने लोग होटल में शराब पी रहे हैं. पर पुलिस सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर रही है. होटल में शराब बिक्री से सबसे ज्यादा उन घरों के लोग परेशान हैं. जिनके बच्चे स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई छोड़ नागफेनी व रेड़वा के होटल में शराब पीते नजर आते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. यहां बता दें कि गत दिनों उत्पाद विभाग व गुमला सदर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया था. इसमें भारी मात्रा में गुमला व चैनपुर से अवैध शराब जब्त हुआ था. लेकिन सिसई पुलिस द्वारा अभी तक एक भी अभियान नहीं चलाया गया है. इसका नतीजा रेड़वा व नागफेनी होटल के संचालक बिना किसी डर के शराब बेच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें