Advertisement
हत्या के विरोध में बंद रहा गुमला
गुमला : प्रकाश होटल के मैनेजर कपिलदेव राव की हत्या के विरोध में सोमवार को गुमला शहर बंद रहा. दुकानें नहीं खुली. बसों का परिचालन ठप रहा. लंबी दूरी के वाहनों को शहर से गुजरने नहीं दिया गया. आक्रोशित लोग सुबह में ही सड़कों पर उतर आये. दुकानों को बंद कराया. टावर चौक के समीप […]
गुमला : प्रकाश होटल के मैनेजर कपिलदेव राव की हत्या के विरोध में सोमवार को गुमला शहर बंद रहा. दुकानें नहीं खुली. बसों का परिचालन ठप रहा. लंबी दूरी के वाहनों को शहर से गुजरने नहीं दिया गया. आक्रोशित लोग सुबह में ही सड़कों पर उतर आये. दुकानों को बंद कराया.
टावर चौक के समीप सड़क जाम कर दी. इससे रांची व छत्तीसगढ़ जानेवाला मुख्य मार्ग शाम तक बंद रहा. इस बीच व्यापारियों ने प्रशासन को मांग पत्र सौंप कर हत्यारों को गिरफ्तार करने, मारे गये मैनेजर के परिजनों को मुआवजा देने व व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग है. सोमवार को कपिलदेव राव का पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार हुआ. रविवार की रात नौ बजे दो अपराधियों ने कपिलदेव की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
लेवी नहीं मांगी गयी : होटल मालिक व चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा है कि उनसे किसी ने लेवी की मांग नहीं की है. न ही उन्हें कोई फोन कॉल आया है. दूसरी ओर देवराज गिरोह के कमांडर ने कहा है कि होटल मालिक से दस लाख रुपये मांगा था.
10 हजार रुपये दे रहा था. इसलिए उसके मैनेजर को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि प्रकाश होटल के किसी भी कर्मचारी पर हमला करने की रणनीति जेल के अंदर में ही बनी है. अपराधी सरगना देवराज अभी जेल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement